HEADLINES


More

लोहड़ी पर गरीब बच्चों को बांटे स्वेटर

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 13 January 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


शहर की अग्रणी समाजसेवी संगठन चेतना वेलफेयर सोसायटी, सोहना रोड़, संजय कालोनी के प्रांगण में लॉयस क्लब फरीदाबाद डफोडिल के सौजन्य से गरीब बच्चों को स्वेटर वितरित किये गये। इस अवसर पर बच्चों को रेवड़ी मुंगफली व गजक भी बांटी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एनके गुप्ता, प्रसिद्ध पर्यावरण मित्र एवं समाजसेवी ने चेतना वेलफेयर सोसायटी की दिव्यांग एवं स्ट्रीट चिल्ड्रन के समर्पित भाव एवं प्रयासों की भरपूर प्रसंशा करते हुए कहा कि गरीब एवं दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना समस्त समाज की जिम्मेदारी हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल एक बड़ी चुनौती थी जिसे भारत ने अवसर में बदलने का सफल प्रयास किया। चेतना वेलफेयर सोसायटी के संयोजक समाजसेवी आरडी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि लॉयस क्लब फरीदाबाद डफोडिल ने दिव्यांग व गरीब बच्चों को स्वेटर भेंट व इनके संग लोहड़ी उत्सव मनाने का अनुकर्णीय एवं सराहनीय कदम है।  इससे इन बच्चों का मनोबल बढ़ता है एवम प्रोत्साहन मिलता है। वशिष्टि अतिथि लॉयन अनिल अरोड़ा वॉयस डिस्ट्रिक गवर्नर ने लोहड़ी व मक्रर संक्रांति की शुभ कामनाएं दी। युवा समाजसेवी व व्यवसायी लॉयन सुरेश शर्मा ने भी बच्चों को लोहड़ी की शुभ कामनाएं दी। संस्था की अध्यक्षा समाजसेविका रेखा शर्मा ने मंच संचालन करते हुए लोहड़ी पर्व का महत्व बताया एवं संस्था की गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना काल में संस्था ने गरीब बच्चों के परिवारों को यथासंभव राशन इत्यादि से सहयोग दिया।  कार्यक्रम मुख्य रूप से एनके गुप्ता, अनिल अरोड़ा, अनिल खुराना, ईश दुरेजा, सुरेश शर्मा, आरडी शर्मा, रेखा शर्मा, रितिक शर्मा, सुरेश कटारिया, कैलाश चन्द, सुनीता एवं सभी शिक्षक गण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सम्मापन आरडी शर्मा प्रस्ताव के साथ हुआ। 


No comments :

Leave a Reply