HEADLINES


More

भारती चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Sunday 17 January 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 17 जनवरी। भारती चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा प्याली चौक स्थित जाट धर्मशाला में सिविल अस्पताल बादशाह खान के सहयोग से एक रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना, भाजपा मंडल अध्यक्ष कविन्द्र फागना मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का ट्रस्ट के


संस्थापक एवं अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र सिंह नांदल ने फूल-मालाओं एवं पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस शिविर में 26 युवाओं तथा एक मातृ शक्ति ने रक्तदान किया। इस शिविर के मंच का संचालन दीपक मदान द्वारा किया गया। दीपक मदान ने रक्तदान के शुभारंभ अवसर पर ऐ मालिक तेरे बंदे हम, ऐसे हो हमारे कर्म गाना प्रस्तुत कर युवाओं ने रक्त दान के लिए जोश भरा।

उपस्थित रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए पूव विधायक नगेन्द्र भड़ाना एवं कविन्द्र फागना ने कहा कि इस कडक़ड़ाती ठण्ड में शहर के सिविल अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए भारती चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाया गया यह शिविर एक मील का पत्थर है। क्योंकि ठण्ड के सीजन में कम ही रक्तदान शिविर लगते है जिससे शहर में रक्त की कमी बनी रहती है।
इस अवसर पर संस्थापक एवं अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र सिंह नांदल ने कहा कि उनकी संस्था इस वर्ष करीबन 10 रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी ताकि घटना में घायल हुए व्यक्ति, बीमार व्यक्ति तथा गर्भवती महिलाओं को रक्त के लिए परेशान न होना पड़े। एक व्यक्ति द्वारा दिया गया रक्त तीन जरूरतमंदों के काम आता है। वहीं राजकुमार अरोड़ा द्वारा 20 लोगों को एक्यूप्रेशर चिकित्सा सेवा का भी लाभ दिया।
इस अवसर पर जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार, कोर्डिनेटर विमल खण्डेलवाल,
बी.बी.कथूरिया, आम आदमी पार्टी के नेता राजकुमार, भाजपा नेता डा. आर.एन.सिंह, शेर सिंह भाटिया, जाट संस्था के प्रधान दलजीत सिंह मोर, जय शर्मा, भारती चैरीटेबल ट्रस्ट के नरेश शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, वीरभद्र नाथ, नवीन ग्रोवर, विनोद भाटी, यश सक्सेना, सतपाल खत्री, धारा सिंह, मामचंद भड़ाना, डालचंद, भोले, सरिता नांदल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply