HEADLINES


More

रात्रि गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने ATM बुथ पर तैनात बीमार सिक्यूरिटी गार्ड को दवाई दी, सर्द रात मे चाय गर्म चाय भी पिलाई

Posted by : pramod goyal on : Monday 4 January 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: अपराधियों की धरपकड़, आमजन की सुरक्षा मे अपना कर्तव्य निभाने के साथ-साथ मानवीयता का परिचय दे ,सभी को सहयोग देने के लिए आगे रहती है फरीदाबाद पुलिस।


ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया है थाना SGM नगर के सिपाही योगेश और SPO शंकर ने| 

सिपाही योगेश और SPO शंकर दोनों रात्रि गश्त पर थे| गश्त करते समय लगभग 4 बजे जब वे 22 फुट रोड़ पर स्थित HDFC ATM चेक करने पहुंचे तो उन्होंने पाया कि ATM मे तैनात सिक्यूरिटी गार्ड की तबियत ठीक नहीं है|

सिपाही योगेश ने गार्ड से उसकी तबीयत के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसे बहुत तेज बुखार है|

गार्ड की तबियत को देखते हुए दोनों पुलिसकर्मियों ने उसके पास बैठकर उसका हौसला बढाया और थाने जाकर उसके लिए चाय और दवाई की व्यवस्था की।

दोनों पुलिसकर्मियों ने उसका हौसला बढ़ाया। पुलिसकर्मियों द्वारा की गई मदद के लिए उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि अब वह अपनी ड्यूटी पूरी करके आराम से अपने घर पहुँच सकेगा|

सुबह 6 बजे जब गार्ड अपने घर पहुँच गया तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को फ़ोन करके बताया कि वह सकुशल अपने घर पहुँच गया है और उसकी तबियत अब ठीक है|

पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पुलिस का कर्तव्य है लोगों की सुरक्षा करना परन्तु जो अपने कर्तव्य के साथ-साथ नागरिकों की सहायता करता है वही अच्छा पुलिसकर्मी कहलाता है| उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को ऐसे ही भविष्य में लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित किया|

No comments :

Leave a Reply