अतिक्रमण का शिकार हो गया है बल्लभगढ़ का मैन बाजार। मुख्य बाजार में दुकानदारों ने दोनों और रेहड़ी पटरी वालों को बैठा दिया है और रही सही कसर दुपहिया वाहनों ने पार्क करके पूरा कर दी है। काफी चौड़ा बाजार मात्र सकरी गली में तब्दील होकर रह गया है। जहां वाहन तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल है। बाजार में प्राय ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। बाजार में अतिक्रमण का यह हाल तब है , जबकि अग्रसैन पुलिस चौकी मात्र कुछ कदम की दूरी पर ही है। दुकानदार पैसा लेकर अपनी दुकानों के सामने फेरी वालों व रेहड़ी वालों को बैठा देते है। दोनों ओर दुकानदारों द्वारा की गई इस अनुचित कार्वाही के चलते बाजार में आम लोगो के चलने तक की जगह तक नहीं बची है। कोरेना काल में बाजार का यह हाल, जहां कोरेना को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहा है, वही दुर्घटनाओं को भी न्योता दे रहा है। ऐसी स्थिति में अगर यहाँ कोई अग्निकांड होता है तो दमकल गाड़ियों का गंत्वय स्थान पर पहुंचना तक मुश्किल हो जाएगा। ऐसा नहीं कि इस बाजार से अधिकारी , पुलिस कर्मी या जन प्रतिनिधि नहीं गुजरते है। सभी यहाँ से क्यों आंख मूँद लेते है . क्या सभी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है .
अतिक्रमण का शिकार है बल्लभगढ़ का मैन बाजार
Posted by :
pramod goyal
on :
Friday, 25 December 2020
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :