HEADLINES


More

बेरोजगारों को सरकारी तथा अन्य नौकरियों के लिए रोजगार विभाग द्वारा नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है

Posted by : pramod goyal on : Monday 21 December 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद (बल्लभगढ़), 21 दिसंबर। एसडीएम अपराजिता ने कहा कि उपमंडल में बेरोजगारों को सरकारी तथा अन्य नौकरियों के लिए रोजगार विभाग द्वारा नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है। यह कोचिंग एप के जरिये बेरोजगार युवकों और युवतियों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन बेरोजगार युवकों और युवतियों ने अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया है। वे यथाशीघ्र अपना नाम पंजीकरण करवा लें। एसडीएम ने कहा कि बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नि:शुल्क कोचिंग देने की योजना शुरू की गई है। इस योजनाओं के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को ग्रेड अप कोचिंग के लिए सक्षम किया जा रहा है। ताकि उन्हें रोजगार मिल सके। उन्होंने बताया कि ग्रेड अप फ्री कोचिंग एप के माध्यम से एसएससीरेलवेबैंकिंग तथा डिफेंस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेरोजगार युवक-युवतियों की तैयारी करवाई जा रही है। इस योजना के तहत चयनित बेरोजगारों को ऑनलाइन फ्री क्लासटेस्ट सीरीज तथा मॉक टेस्ट में शामिल करके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है। बेरोजगार युवक-युवतियों को सरकार द्वारा नि:शुल्क यह 18 माह की कोचिंग दी जा रही है।

 


एसडीएम अपराजिता ने बताया कि चयनित युवाओं का अकाउंट सरकार द्वारा बनाया जा रहा है। उनको वाउचर कोड दिया जाता है और रोजगार विभाग द्वारा इन वाउचर कोड को एक्टिव करके कोचिंग क्लासिज के लिए और टेस्ट सीरीज में शामिल होने के लिए चयनित बेरोजगारों को इसकी जानकारी फोन पर दी जाती है। उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवक-युवतियों के द्वारा यह एप मोबाइल में डाउनलोड की जाती है। उपमंडल सहायक रोजगार अधिकारी काजल कुंडू ने नि:शुल्क कोचिंग की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेड अप ऐप के जरिए बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं जिनमें एसएससीरेलवेबैंकिंग और डिफेंससुरक्षा एजेंसियों तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग दी जाती है।


No comments :

Leave a Reply