HEADLINES


More

दिव्यांग व गरीब बच्चों को बांटे स्वेटर एवं च्यवनप्राश

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 9 December 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


दिव्यांग व गरीब बच्चों की सेवा में समर्पित सोहना रोड, संजय कॉलोनी स्थित अग्रणी समाजसेवी संगठन चेतना वैलफेयर सोसाईटी के प्रागणं में आज दिव्यांग व गरीब बच्चों को स्वेटर, च्यवनप्राश व शहद बांटा गया। वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गंगा शंकर मिश्रा, हरियाणा प्रांत संपर्क प्रमुख, आरएसएस ने अपने सम्बोधन में कहा कि दिव्यांग व गरीब बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाना व उन्हें यथासंभव आत्मनिर्भर बनाना अनिवार्य है और इसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी जरूरी है। इस संद्र्धभ में श्री मिश्रा ने चेतना वेलफेयर सोसाइटी के श्री आरडी शर्मा व अध्यक्षा श्रीमती रेखा शर्मा के प्रयासों की भरपूर सराहना की। बच्चों को स्वेटर्स श्री शिवकुमार टुटेजा, प्रधान केन्दीय आर्य समाज फरीदाबाद के सौजन्य से बांटे गये। इस अवसर पर दीक्षा स्माईल फाउडेंशन के द्वारा बच्चों को उनकी इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु च्यवनप्राश व शहद वितरित किया गया। संस्था के संयोगक व समाजसेवी आरडी शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में जानकारी दी कि कोरोना काल में संस्था के माध्यम से गरीब परिवारों को यथासंभव सहयोग प्रदान किया गया जिसमें मुख्यत: खाद्य सामग्री और स्वयं रोजगार की व्यवस्था की गई।  संस्था की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने जानकारी दी कि संस्था द्वारा संचालित व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र में लगातार मास्क बनाये जा रहे हैं और नि:शुल्क बांटे जा रहे है। दीक्षा स्माईल फाउडेंशन के प्रधान श्री एनके भल्ला ने अपने संबोधन में कहा कि आरडी शर्मा समाजसेवा के प्ररेणा के स्वरूप है और उनके मार्गदर्शन में चेतना और दीक्षा मिलकर दिव्यांग व गरीब बच्चों के विकास में प्रयासरत है। इस अवसर पर दिक्षा स्माईल फाउडेंशन ने जुट के थैले भी वितरित किये। कार्यक्रम में गंगा शंकर मिश्रा, रजनीश कपूर, एनके भल्ला, रितू भल्ला, आरडी शर्मा, रेखा शर्मा, रितिक शर्मा, सुरेश कटारिया, बिल्लू पंडित, कैलाश चन्द, सुनीता शर्मा उपस्थित रहें।  


No comments :

Leave a Reply