HEADLINES


More

किसानों का ट्रैक्टर मार्च, दिल्ली-जयपुर हाइवे दोनों तरफ से बंद किया गया

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 13 December 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 किसानों का ट्रैक्टर मार्च राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर से दिल्ली की ओर बढ़ रहा है. हरियाणा पुलिस ने रेवाड़ी बॉर्डर पर जयपुर दिल्ली हाइवे का दोनों तरफ का रास्ता बंद कर दिया है. जयपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाला रास्ता दोनों तरफ से बंद किया. किसान ट्रेक्टर लेकर यहां पहुंच गए हैं. योगेंद्र यादव इस मार्च की अगुवाई कर रहे हैं. मेधा पाटकर भी साथ हैं. 

स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) किसानों के एक समूह के साथ शाहजहांपुर सीमा के पास दिल्ली-जयुपर राजमार्ग पर बढ़ रहे हैं. वह इस रास्ते से दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. 

नए कृषि कानूनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ताजा संदेश के बावजूद किसान अपने आंदोलन (Farmers Protest) को तेज करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. किसान नेताओं ने कहा कि प्रदर्शनकारी सोमवार को सभी जिला कार्यालयों में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे और सुबह 8 से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल करेंगे.


No comments :

Leave a Reply