HEADLINES


More

डी ए वी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 1 December 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 जिला निर्वाचन कार्यालय, फरीदाबाद के निर्देशानुसार डी ए वी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में पात्र युवा वर्ग का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया ! कोविड महामारी के चलते कॉलेज के परिसर में इस कैम्प के आयोजन में सभी आवश्यक सावधानियां बरती गयी और सभी सुरक्षा नियमों का पालन  करते हुए पात्र छात्रों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु उनसें आवेदन पत्र भरवाया गया! कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या     डॉ. सविता भगत ने संविधान में वर्णित मौलिक आ


धिकारो में से एक सबसे महत्वपूर्ण अधिकार – “मतदान का अधिकार” के महत्व पर प्रकाश डालते हुए देश के समुचित विकास में आज की युवा पीढ़ी के योगदान को अति अवश्यक बताया और वोट देने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज – “मतदाता पहचान पत्र” के वहन को अत्यधिक प्रयोजनीय माना ! इस कैम्प में कॉलेज के मतदान नोडल ऑफिसर डॉ. नीरज सिंह के दिशा – निर्देशन में ५० छात्रों ने सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन फार्म भरा और करीब २५० छात्रों ने कॉलेज से फॉर्म लेकर एक सप्ताह के भीतर आवेदन करने की प्रक्रिया को पूर्ण करने का वचन दिया ! इस कैम्प मेंछात्रों का उत्साहवर्धन करने और आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराने में सहयोग देने के लिए विशेष रूप से कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. सविता भगत के साथ डॉ. जितेंद्र दुल्ल, मिस रविंदर कौर और कैम्प के आयोजन की संयोजिका मिस रितु सचदेवा और सह संयोजिका मिस वंदना नांगिया रही !


No comments :

Leave a Reply