HEADLINES


More

किसानों का दिल्ली की ओर कूच, अंबाला में पुलिस ने किया वॉटर कैनन का इस्‍तेमाल

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 25 November 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 अंबाला. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 26 नवंबर को दिल्ली में होने वाले किसान आंदोलन (Farmer Movement) को लेकर हरियाणा सरकार ने पूरी सतर्क है. जबकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने लोगों से अपील की है कि वह 25 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक के बीच बॉर्डर एरिया में जाने से बचें, क्योंकि इस दौरान पंजाब से लगते हरियाणा के सभी बॉर्डर सील रहेंगे. यही नहीं, 26 और 27 नवंबर को हरियाणा-दिल्ली के बीच की सीमाएं सील रहेंगी. इसके बाद भी किसान पीछे हटने को तैयार नहीं है.


वहीं, बुधवार को अंबाला से देश राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर किसानों के कूच करने के मद्देनज़र चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे को सील किया गया है. इस दौरान भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात है. इसके अलावा हाईवे पर इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए उन पर वॉटर कैनन से पानी बरसाया गया है. हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोरोना काल में किसानों का दिल्ली कूच करना ठीक नहीं है. इसलिए सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कुछ सख्त कदम उठाए हैं. मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे इस अर्थहीन आंदोलन में शिरकत ना करें, क्योंकि तीन कृषि कानून किसानों के हित में है.

No comments :

Leave a Reply