HEADLINES


More

रेड क्रॉस हरियाणा वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने प्लाज्मा दान कर लोगों का जीवन बचाने का दिया संदेश

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 3 November 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद।


डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक नीलम बाटा रोड फरीदाबाद  में हरियाणा वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने प्लाज्मा दान कर लोगों को जीवन बचाने का संदेश दिया। सुषमा गुप्ता ने बताया कि पूरा विश्व एक वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहा है, इस संकट की घड़ी में पूरे विश्व में रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा मानव सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं, रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से भारत में भी  बहुत ही शानदार कार्य किए जा रहे हैं, हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा पूरे लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन के साथ मिलकर प्रवासी मजदूरों को भोजन देना, जो प्रवासी मजदूर अपने गांव के लिए जाते हैं उनके लिए ट्रेनों में भोजन- पानी की सुविधा मुहैया कराना यही हमारे रेड क्रॉस सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य है, इस वैश्विक महामारी के दौरान जिन लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं,उन सभी कोरोना योद्धाओं से मेरी अपील है कि जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से आप अपना प्लाज्मा अवश्य दान करें क्योंकि अभी तक इसकी वैक्सीन नहीं बनी है, प्लाजमा थेरेपी के द्वारा ही लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।

मैंने भी आज अपना प्लाज्मा दान करके लोगों का जीवन बचाने का कार्य किया है मुझे किसी भी प्रकार से कोई परेशानी नहीं हुई यदि मेरे प्लाज्मा के द्वारा किसी का जीवन बचता है तो यह कार्य में अवश्य आगे भी निरंतर करती रहूंगी, हमारे प्रतिष्ठान में भी कुछ लोग संक्रमित हुए थे जिनको मोटिवेशन करके प्लाज्मा दान करवाने का कार्य किया है, मैं उन सभी का व्यक्तिगत रूप से आभार प्रकट करती हूं। मैं शहर की सामाजिक संगठनों से भी अपील करती हूं कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा मोटिवेशन कर प्लाज्मा दान कराने का यह महत्वपूर्ण कार्य अवश्य करें,

No comments :

Leave a Reply