HEADLINES


More

आंगनवाड़ी वर्कर ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया

Posted by : pramod goyal on : Friday 16 October 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 16 अक्टूबर आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर  यूनियन हरियाणा संबंधित सीटू जिला कमेटी फरीदाबाद ने विभिन्न मांगों के समर्थन मेंआज शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष सेक्टर 12 में जोरदार प्रदर्शन किया। और इसके फौरन बाद निर्देशक महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा पंचकूला के नाम 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जिला प्रधान देवेंद्री शर्मा ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव मालवती   कर रही थी। इस अवसर पर सीटू के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सेंटरों में पढ़ने वाले 3


से 6 साल के बच्चों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन से जोड़ने के मामले को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर मैं भारी नाराजगी व्याप्त है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस फैसले को जल्दी बाजी में लागू किया है। जबकि किसी भी वर्कर को सरकार की तरफ से स्मार्टफोन नहीं दिए गए हैं। ऐसे में इनके व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन करना इतना आसान काम नहीं है। बहुत सारे आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के पास भी स्मार्टफोन नहीं है। ऐसे में इनका ग्रुप बनाना संभव नहीं है। इसी तरह से प्ले स्कूल के पीछे विभाग व सरकार की क्या नीति है। इसका पूरा दस्तावेज यूनियन को उपलब्ध नहीं करवाया गया है। डगवाल ने बताया कि किसी भी सूरत में केंद्रीय योजनाओं और आईसीडीएस का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा। डंगवाल ने बताया कि बहुत सारे आंगनबाड़ी केंद्रों का बकाया किराया का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूनियन की मुख्य मांगों में आईसीडीएस की छह सेवाएं व पांच उद्देश्य से अलग कोई काम नहीं करवाया जाए। इसके साथ साथ महंगाई भत्ता जारी किया जाए।  आंगनबाड़ी कर्मियों को सरकारी कर्मचारी के रूप में मान्यता दी जाए। तथा आंगनवाड़ी वर्कर्स को कम से कम 24000 रुपए न्यूनतम वेतन और हेल्पर को 18000 रुपए न्यूनतम वेतन प्रतिमाह दिया जाए। उन्होंने आगनवाडी वर्कर और हेल्पर को दस हजार मासिक पेंशन  और सामाजिक सुरक्षा के सभी लाभ देने की मांग पर जोर दिया।  इसके साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री के द्वारा सितंबर 2018 में घोषित आंगनवाड़ी वर्कर्स के वेतन में 1500 रुपए की बढ़ोतरी और हेल्पर की वेतन में  750 रुपए की बढ़ोतरी को तुरंत लागू करने की मांग उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार ने अक्टूबर 2018 से इसके  एरियर का भुगतान भी नहीं किया है। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाला मानदेय जो हरियाणा भर में कई कई महीनों का बकाया है उसका भी भुगतान करने की मांग की । आज के प्रदर्शन को सीटू के जिला प्रधान निरंतर पराशर, जिला कोषाध्यक्ष गीता, उप प्रधान सुरेंद्र री  ने भी संबोधित किया।


No comments :

Leave a Reply