HEADLINES


More

फरीदाबाद पुलिस द्वारा पकड़े गए नशीले पदार्थों को विद्युतीय भट्टी में डालकर किया गया नष्ट

Posted by : pramod goyal on : Saturday 17 October 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त फरीदाबाद श्री ओ पी सिंह व कमिश्नरेट के अन्य उच्चाधिकारियों और जनता के 2 मौजिज व्यक्तियों की उपस्थिति में फरीदाबाद के पुलिस थानों द्वारा पकडे गए नशीले पदार्थों को फरीदाबाद के गाँव जसाना स्थित मेडिकल वेस्ट की विद्युतीय भट्टी में डालकर नष्ट किया गया|


पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद के 14 पुलिस थानों द्वारा पकड़े गए नशीले पदार्थों जिसमे 197.747 किलोग्राम गांजा, 4.065 किलोग्राम चरस, 86.8 ग्राम स्मैक, 50.87 ग्राम हेरोइन, 4.540 किलोग्राम पॉपी हस्क शामिल था को विद्युतीय भट्टी में डालकर नष्ट कर दिया गया|

श्री सिंह ने कहा कि नशीले पदार्थ व्यक्ति में राक्षस प्रवृति पैदा करने वाले तमोगुणी पदार्थ हैं| जिस मात्रा में नशीले पदार्थ पकडे जा रहे हैं, उसको देखते हुए लगता है कि लोग बड़ी संख्या में इसका प्रयोग करते हैं| उन सब से अपील है कि नशे आदि की लत को छोड़कर समाज के उत्तम नागरिक बनें ताकि समाज से अपराध को समाप्त कर भाईचारा एवं शांति व्यवस्था स्थापित की जा सके|


No comments :

Leave a Reply