HEADLINES


More

सड़क हादसे में घायल युवक को समय रहते पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, युवक की बची जान

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 13 October 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद। 


 देश में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इन हादसों के पीछे ट्रैफिक नियमों का पालन न कर लापरवाही से वाहन चलाना और सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवर होते है जिसके चलते लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला फरीदाबाद में देखने को मिला जहां बाइक पर जा रहे एक युवक के सामने कुत्ता आ गया जिसके चलते उसका बैलेंस बिगड़ गया और बाइक सवार सड़क पर जा गिरा। इस हादसे में बाइक सवार को काफी गंभीर चोट आई, लेकिन गनीमत रही की तुरंत समय रहते मात्र 2 मिनट की देरी में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां ईलाज के बाद उसकी जान बच गई। अब घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है जो पुलिस का बार-बार दिल से धन्यवाद कर रहा है। उसने कहा कि पुलिस ने उसे समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया जिसके चलते उसकी जान बच गई अन्यथा उसकी जान भी जा सकती थी। तस्वीरों में दिखाई दे रहा यह वही घायल युवक है जो फरीदाबाद के सेक्टर 15 से होते हुए सेक्टर 12 की ओर जा रहा था कि तभी खेल परिसर के सामने उसकी बाइक के सामने कुत्ता आ गया और उसकी बाइक अनबैलेंस हो गई जिसके चलते वह सड़क पर जा गिरा और इस हादसे  काफी गंभीर चोट आई । उसने बताया कि उसे नहीं पता कि उसे किसने अस्पताल में भर्ती कराया बाद में पता चला कि उसे पुलिस में भर्ती कराया था । अब अपनी जान की सलामती को देखते हुए घायल युवक बार-बार पुलिस का धन्यवाद कर रहा है।

 वही सेंट्रल थाना एसएचओ महेंद्र पाठक की माने तो वह गश्त पर थे तभी उन्हें एक सूचना प्राप्त हुई कि खेल परिसर के सामने कोई सड़क हादसा हो गया है इसके बाद वह 2 मिनट में ही मौके पर पहुंच गए और देखा कि घायल युवक की हालत काफी गंभीर थी उसके सिर और शरीर के अन्य अंगों से काफी मात्रा में खून बह रहा था जिसे देख उन्होंने बिना देरी किए अपनी पुलिस की गाड़ी में घायल युवक को डालकर तुरंत स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया जहां अब युवक को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है उन्होंने बताया कि देश में सड़क हादसे लगातार होते हैं लेकिन कुछ लोग घायल की मदद करने की बजाय मोबाइल से वीडियो बनाते हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए उन्हें तुरंत घायल को आस पास के अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए क्योंकि जान की कोई कीमत नहीं है जान अनमोल है वहीं उन्होंने कहा कि जहां उन्होंने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा कर अपना फर्ज निभाया है तो वहीं उन्हें आत्मिक खुशी भी मिल रही है कि उनके चलते एक युवक की जान बच गई थी थोड़ी सी देर हो जाती तो शायद वो की जान भी जा सकती थी।

No comments :

Leave a Reply