HEADLINES


More

*राष्ट्रिय एक्ता दिवस पर प्लाज्मा डोनर को मिला सशक्त सीमा बल से सम्मान*

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 29 October 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 29 अक्टूबर। फरीदाबाद ऐडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर  दो दिवसीय राष्ट्रिय एक्ता दिवस कार्यक्रम सैक्टर 12 टाउन पार्क मे साँय 6 बजे से 7बजे तक राष्ट्रिय ध्वज के स्थान पर आयोजित हुआ। दिनांक 28 अक्टूबर के कार्यक्रम को फरीदाबाद मे प्लाज्मा बैंक मे अपना प्लाज्मा देने वाले डोनर के सम्मान मे समर्पित किया गया।

इस कार्यक्रम मे कोविड 19 के तहत जारी की गई गाईडलाईन का पूरा पालन करते हुए प्लाज्मा डोनर्स को सशक्त सीमा बल के ब्रास बेन्ड और पाइप बेन्ड के द्वारा विशेष सलामी और धुनों के द्वारा सम्मानित कर राष्ट्रिय एक्ता के संदेश के साथ सभी का  धन्यवाद किया गया।

इस कार्यक्रम मे विशेष रूप से असिस्टेंट  कमानडर सशक्त सीमा बल श्री कनिश्क चौधरी ने सभी प्लाज्मा डोनर के साथ साथ अब तक सबसे ज्यादा 7 बार प्लाज्मा देने वाले श्री सुनिल मस्ता और श्री अमित रतरा को   विशेष रूप से प्रोत्साहन करते हुए बेन्ड द्वारा गार्ड औफ़ ओनॉर के रूप मे सम्मान दिया

कार्यक्रम मे मेजर आर के शर्मा जी सेक्रेटरी जिला सैनिक बोर्ड ने सभी उपस्थित समाज सेवको और प्लाज्मा डोनरस को हार्दिक धन्यवाद कर उन्हे इसी प्रकार समाज मे अपनी भागीदारी निभाने के लिये उत्साहित किया।

प्लाज्मा कोआर्डिनेटर उमेश अरोरा के साथ अन्य कई प्लाज्मा डोनर ने भी इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे जिनमे मुख्यतः श्री सुनिल भटिया, श्री प्रदीप सिंह, श्री रविन्दर जी, श्री अमित गुप्ता,  अभिषेक शरमा, श्री विकास गुप्ता तथा अन्य उपस्थित रहे।




No comments :

Leave a Reply