HEADLINES


More

धान की पराली जलाने पर तुरंत की जाएगी कार्रवाई : उपायुक्त यशपाल

Posted by : pramod goyal on : Thursday 1 October 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 01 अक्टूबर। उपायुक्त यशपाल ने जिला के सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह धान की कटाई के बाद पराली न जलाएं। उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण को नुकसान तो पहुंचता ही है इसके साथ ही पशु पक्षियोंपेड पौधो को भी नुकसान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि भावी पीढिय़ों की खुशहाली के लिए हमें पर्यावरण को स्वच्छ रखना होगा।


उन्होंने कहा कि पराली जलाने से रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तरउपमण्डल स्तरखण्ड स्तर व गॉव स्तर निगरानी के लिए टीमों का गठन किया गया है। यदि फिर भी कोई जिले का किसान पराली जलाता हुआ पाया जाता है तो 2500 रुपये प्रति एकड़ व प्रति किसान जुर्माना किया जाएगा। इसके लिए पर्यावरण नियंत्रण विभाग को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में किसानों की सुविधा के लिए पराली प्रबंधन से संबंधित यंत्र लेने पर 50 प्रतिशत की छूट व कस्टम हायरिंग सेन्टर जो कि किसी पंजीकृत किसान समूह या पंचायत को 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराये गए है। पराली प्रबंधन यंत्र जैसे कि सुपर सीडरजीरो टीलेज मशीस्ट्ररा रीपरस्ट्ररा मलचररीपर बाइंडरएमबीपलो इत्यादि का प्रयोग करके अपनी पराली का सदुपयोग करे।


No comments :

Leave a Reply