HEADLINES


More

डीपीएस 98 मांग रहा है एनुअल चार्ज, कंप्यूटर फीस, मंच ने चेयरमैन एफएफआरसी से की शिकायत

Posted by : pramod goyal on : Friday 9 October 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। 


हाईकोर्ट की डबल बेंच के सिर्फ ट्यूशन फीस लेने के आदेश के बाद भी डीपीएस 98 स्कूल ट्यूशन फीस के साथ-साथ एनुअल चार्ज, कंप्यूटर फीस आदि फंडों में फीस वसूल रहा है और इस मनमानी फीस को जमा कराने के लिए अपने स्टाफ से पेरेंट्स पर दबाव डलवा रहा है मनमानी फीस जमा न कराने पर बच्चे का नाम काटने की धमकी दी जा रही है। हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने चेयरमैन एफएफआरसी को पत्र लिखकर इस स्कूल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पत्र के साथ मंच ने स्कूल द्वारा पेरेंट्स को भेजे गए फीस नोटिस की प्रति भी लगाई है। मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा व  जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिव कुमार जोशी ने कहा है कि 1 अक्टूबर को हाई कोर्ट की डबल बेंच ने फैसला सुनाया था कि स्कूल प्रबंधक सिर्फ  ट्यूशन फीस है वसूलेंगे। फीस को लेकर किसी बच्चे का नाम नहीं काटेंगे और पिछले 7 महीनों की अपने आय व्यय की ऑडिटेड बैलेंस शीट कोर्ट में जमा कराएंगे। लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद भी कई स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे हैं।मंच की जानकारी में आया है कि DPS 98 सहित अन्य कई स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा एनुअल चार्ज,ट्रांसफर फीस, कंप्यूटर फीस आदि कई फंडों में भी अभिभावकों से फीस वसूल रहे हैं। इसके अलावा मासिक फीस की जगह तिमाही रूप से फीस ले रहे हैं। मंच ने मनमानी कर रहे ऐसे स्कूलों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए चेयरमैन एफएफआरसी कम मंडल कमीशन को पत्र लिखा है।   मंच ने अभिभावकों से कहा है कि वे पहले की तरह ही मनमानी का डटकर विरोध करें। और बिना बढ़ाई गई ट्यूशन फीस के अलावा अन्य कोई फंड जमा ना कराएं। अगर स्कूल प्रबंधक मनमानी फीस मांगते हैं तो सबूत के साथ चेयरमैन एफएफआरसी के पास लिखित शिकायत दर्ज कराएं और उसकी एक प्रति मंच के जिला कार्यालय चेंबर नंबर 56 जिला कोर्ट फरीदाबाद को भी दें जिससे दोषी स्कूलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।

No comments :

Leave a Reply