HEADLINES


More

कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारियों को वितरित किए जूट वाले थैले

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 22 September 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद :22 सितंबर 2020। जन-सेवा सप्ताह के अंतर्गत सेक्टर-12 स्थित जिला अदालत परिसर के कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारियों को प्लास्टिक फ्री मुहिम के तहत निःशुल्क थैले वितरित किए गए। देश के यश्ववी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को देशभर में जन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के निमित भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति -जन जाति मोर्चा, भाजपा लीगल सैल के माध्यम से ' कोर्ट कैंपस में कार्यरत सफाई कर्मियों को जूट के थैले बांटे गए। 


भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति -जन जाति मोर्चा, भाजपा लीगल सैल के माध्यम से ''प्लास्टिक को ना एवं मोदी जी को हां '' अभियान के माध्यम से जूट के थैलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा नेता राजकुमार शर्मा एडवोकेट ने कहा कि जन सेवा सप्ताह के अंतर्गत  पांच हजार जूट के थैले बांटने का लक्ष्य रखा है। श्री शर्मा ने कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए सभी कार्य करने चाहिए। प्रकृति प्रेमी ही सच्चा राष्ट्रप्रेमी होता है। जनमानस के कल्याण की सोच हमारे जीवन चक्र में श्रेष्ठ माना गया है। श्री शर्मा ने कहा कि पर्यावरण हित को ध्यान में रखते हुए जूट एवं इससे बने उत्पादों का ही प्रयोग करना चाहिए। 

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के एडवोकेट लक्ष्मण तंवर ने कहा कि प्लास्टिक से बने उत्पादों एवं पॉलीथिन बैग को प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि उपरोक्त उत्पादों से पर्यवरण को नुकसान होता है। साथ ही ड्रेनेज सिस्टम फैल हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच, उनका नजरिया और सबकी चिंता करना, सबके लिए कार्य करना, सभी की भलाई के कार्य करना यही भाव सभी में जागृत हों इसी उद्देश्य को लेकर जन सेवा सप्ताह  कार्यक्रम चलाया गया जिसमें अपने छोटे से प्रयास से जूट के थैले वितरित किए ताकि समाज एवं देश प्लास्टिक फ्री बने और पर्यावरण स्वच्छ रहे ताकि हम सभी निरोगी एवं स्वस्थ जीवन जीयें। इस अवसर पर कन्हैया लाल शर्मा एडवोकेट, मनीष छोंकर, ओमदत्त कौशिक, दीप शिखा, लेवांशी मंगला, जगदीश भड़ाना, हेमंत शर्मा, सुभम भारद्वाज, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।      


No comments :

Leave a Reply