HEADLINES


More

खामिया पाए जाने पर दो राशन डिपुओं के लाइसेंस रद्द

Posted by : pramod goyal on : Friday 11 September 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 11 सितम्बर।  उपायुक्त यशपाल के दिशा- निर्देशानुसार गत 9 सितंबर को अशोक कुमार, जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक , फरीदाबाद ने  डीपीओ पर चेकिंग अभियान चलाया। जिला नियंत्रक ने संबंधित स्टाफ को साथ लेकर सुरेंद्र डिपो धारक सेक्टर 3 बल्लभगढ़, हरेंद्र डिपो धारक सेक्टर 3 बल्लभगढ़, हरेंद्र डिपो धारक अनखीर एनआईटी की राशन वितरण जांच की । इस जांच के दौरान  पाई गई  त्रुटियों के आधार पर इनके लाइसेंस निलंबित कर दिया गए हैं।  इसके अतिरिक्त नगेन्द्र डिपो धारक सेक्टर -3 व रणजीत डिपो धारक अनखीर को जांच के दौरान पाई त्रुटियों के आधार पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ओमबीर डिपो धारक न्यू भारत कालोनी ओल्ड फरीदाबाद के डिपो का पीडीएस लाइसेंस रद्द कर दिया गया है ओर आगे भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा।



No comments :

Leave a Reply