HEADLINES


More

ग्रेटर फरीदाबाद डीपीएस स्कूल 81 के अभिभावकों ने किया स्कूल प्रशासन की मनमानी को लेकर जिला शिक्षा विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 16 September 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। लॉकडाउन के दौरान गरीब और मध्यम वर्ग के लोग रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। काम नहीं होने की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है ऊपर से स्कूल प्रशासन उनसे फीस के नाम पर लमसम अमाउंट की मांग


कर रहा है  जिसमें ने तो ट्यूशन फीस अन्य डिटेल्स की जानकारी दी जा रही है । इसी के चलते अभिभावक परेशान होकर आज फरीदाबाद सेक्टर 16 में डीईओ दफ्तर पर फूल की मनमानी  को लेकर प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां ले रखी थी ।

 आपकी स्क्रीन पर नजर आ रहा नजारा सेक्टर 16 स्थित  जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय का है जहाँ अभिभावक प्रदर्शन करते हुए हाथों में तख्तियां लिए थे, जिन पर लिखा था सरकार पर धिक्कार है । लॉकडाउन में हुए आर्थिक संकट की वजह से सभी परेशान हैं। अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान गरीब और मध्यम वर्ग के लोग रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। काम नहीं होने की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है।  ऐसे में फीस जमा न करने पर बच्चों की ऑनलाइन क्लास भी स्कूल प्रशासन ने बंद करा दी है और उनसे फीस के नाम पर लमसम अमाउंट की मांग कर रहा है  जिसमें न तो ट्यूशन फीस औऱ अन्य डिटेल्स की जानकारी दी जा रही है । अभिभावकों का कहना है कि प्रशासन और स्कूल मैनेजमेंट की मिली भगत के चलते उन सभी को परेशानियों का सामना करना पद रहा है। जिसको लेकर आज वो सभी डीईओ दफ्तर पर एकत्रित हुए है।  उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी ने उनकी इस शिकायत पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ।

No comments :

Leave a Reply