HEADLINES


More

8 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही 3 अवैध कालोनियां में तोड़फोड़ की कार्यवाही

Posted by : pramod goyal on : Friday 25 September 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद25 सितम्बर। नरेश कुमार, जिला नगर योजनाकार ने बताया की ईन्फोर्समैन्ट एण्ड विजीलेंसफरीदाबाद द्वारा गाँव खंदावली व भनकपुर की राजस्व सम्पदा में 3 अवैध कालोनियां जो कि लगभग 8 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही थींमें जिला प्रशासन की मदद से तोड़फोड़ की कार्यवाही अमल में लाई गई। तोड़फोड़ की कार्यवाही के दौरान अवैध कालोनियों में बनाये गये रोड़ नेटवर्क के अलावा 8 रिहायशी निर्माण, 1 डीलर ऑफिस, 4 दुकानें व 30 डीपीसी/बाउंड्रीवाल में तोड़फोड़


की कार्यवाही की गई। उक्त अवैध कालोनी राम सिंह प्रॉपर्टी डीलर, आस मोहम्मद प्रॉपर्टी डीलर एवं शाहिद खान प्रॉपर्टी डीलर द्वारा विकसित की जा रही थींजिनके खिलाफ विभाग द्वारा पहले ही एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है व तीनों प्रोपर्टी डीलर जमानत पर बाहर हैं। ये प्रोपर्टी डीलर अवैध कालोनी काट कर उसमे प्लाट बेचते हैं। इसलिए इन प्रोपर्टी डीलरों से जमीन की किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त न करें। इन द्वारा काटी गई कालोनी में पहले भी विभाग द्वारा कई बारे तोड़फोड़ की कार्यवाही अमल में लाई जा चुकी है। विभाग द्वारा आजकल भू-माफियाओं के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है। जिससे सामान्य जनता में एक संदेश जा रहा है कि अवैध कालोनियों में प्लाट खरीदना कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है। विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर शहर मे पनप रहीं अवैध कालोनियों व निर्माणों को शुरूआती दौर में ध्वस्त किया जा रहा है। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है। तोड़फोड़ की कार्यवाही के दौरान भीम सिंहचौकी इंचार्ज सिकरौना मय पुलिस बल मौजूद व अजरूद्दीनजे०ई० मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply