HEADLINES


More

एनआईटी में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 120 से बढक़र 131 हुई

Posted by : pramod goyal on : Thursday 17 September 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 17 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट यशपाल ने जिला में कोविड-19 के  मामले सामने आने पर बनाए गए कंटेनमेंट जोन की सूची में संशोधन किया है। अपने नए आदेशों में जिला मजिस्ट्रेट ने जिला में 82 क्षत्रों में नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं। नए कंटेनमेंट जोन के शहरी क्षेत्र में 200 मीटर के दायरे में ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार मीटर के दायरे में बफर जोन रहेंगे।


अपने आदेशों में जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिला में नए कंटेनमेंट जोन में डबुआ कालोनीएनआईटी फरीदाबाद के 131 अलग-अलग क्षेत्रबाढ़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबादजवाहर कालोनी के अलग-अलग मकानमुजेसर क्षेत्र के दो स्थानग्रीन फील्ड कालोनी के 21 क्षेत्रसेक्टर-23 संजय कालोनी के 17 क्षेत्रसेक्टर-62 के प्लाट नंबर 1136 से 1145, 1520 से 1563, 1886 से 1961 पी, 1962 1965, 2028 से 2031, 2032 से 2041, 2079 से 2087पी, 2980 पी से 2982 क्षेत्र शामिल हैं।


नए कंटेनमेंट जोन में सेक्टर-18 हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सात क्षेत्रराजकीय हाई स्कूल तिगांव की गली नंबर एकगांव सिहीसेक्टर-10 फरीदाबाद के 26 क्षेत्रइंदिरा कालोनी सेक्टर-5, सेक्टर-14 के 38 क्षेत्रसेक्टर-फरीदाबाद के 37 क्षेत्रगांव मवई के दो क्षेत्रजय मां दुर्गा शॉप इंदिरा कालोनी नजदीक खेडी पुलसेक्टर-87 हनुमान नगर दो क्षेत्रपर्वतिया कालोनी के चार क्षेत्रजैन कालोनी गली नंबर 6, पल्ला के आठ क्षेत्रसेक्टर-16 फरीदाबाद के छह क्षेत्रभारत कालोनी के छह क्षेत्रपूर्व सैनिक कालोनी के नजदीक सेक्टर-49 के कुछ क्षेत्रसेक्टर-फरीदाबाद के चार क्षेत्रऊंचा गांव बल्लभगढ़ के तीन क्षेत्रभूड़ कालोनी ओल्ड फरीदाबाद के तीन क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।


जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेशों में पंचशील कालोनी की गुप्ता पेंट्स एंड हार्डवेयर वाली गली से बसंतपुर रोड तकसेक्टर 82 के दो क्षेत्रसेक्टर 20-20ए के तीन क्षेत्रसेक्टर-29 फरीदाबाद के पांच क्षेत्रतिलपत पल्ला के तीन क्षेत्र, बसेलवा कालोनी के छह क्षेत्रसेक्टर-49 सैनिक कालोनी के 61 क्षेत्रसेक्टर-11 के 15 क्षेत्रबीपीटीपी सेक्टर-84 का एक क्षेत्रएसजीएम नगर के दो क्षेत्रझाड़सेतली का एक क्षेत्रभारत कालोनी का एक क्षेत्र, महावीर कालोनी बल्लभगढ़ का एक क्षेत्रजैन कालोनी के दो क्षेत्रतालाब रोड व मरकस मस्जिद बाबा नगर सेक्टर-19 क्षेत्रसेक्टर-17 भीम बस्ती में सात क्षेत्रसेक्टर-16ए में दो क्षेत्रसैनिक कालोनी एक्सटेंशन टीपी स्कीम-सेक्टर-49 में एक क्षेत्रदयालपुर प्रजापति मोहल्ला के छह क्षेत्रपचियाला मोहल्ला में एक क्षेत्रआदर्श नगर बल्लभगढ़ में तीन क्षेत्र को कंटनमेंट जोन घोषित किया है।


अपने आदेशों में जिला मजिस्ट्रेट यशपाल ने सेक्टर-फरीदाबाद में 30 क्षेत्रएसी नगर व कृष्णा कालोनी में दो क्षेत्रसेक्टर-19 में दो क्षेत्रसेक्टर 65 में एक क्षेत्रचंदावली हरीजन मोहल्ला और मोहना रोड का एक क्षेत्रसंत नगरपंचशील पार्क बसंतपुर का एक क्षेत्रपनहेड़ा खुर्द गांव के छह क्षेत्रसेक्टर-22 फरीदाबाद का एक क्षेत्रअनाज मंडी बल्लभगढ़ के पास का एक क्षेत्रअहीरवाल ओल्ड फरीदाबाद के चार क्षेत्रओल्ड फरीदाबाद के 11 क्षेत्रअहीरवाल बल्लभगढ़ में गली नंबर-2, इस्माईलपुर पल्ला में दो क्षेत्र नवादा खो कालोनी सेक्टर-49 में एक क्षेत्रसेक्टर-30 फरीदाबाद में एक क्षेत्रअजरौंदा सेक्टर 15-15ए में 57 क्षेत्रकोली मोहल्ला में एक क्षेत्रराजीव नगर में दो क्षेत्रसेक्टर-46 में दो क्षेत्रकरौली गांव में एक क्षेत्रसेक्टर-में 34 क्षेत्रसेक्टर-87 में एकगांव नवादा में एकनेहरू कालोनी में दोदयाल नगर फरीदाबाद में सात क्षेत्रसेक्टर21ए में एक क्षेत्रगांव धौज में 11 क्षेत्रसेक्टर-55 में 16 क्षेत्रगांव मोहनागांव प्रहलादपुर माजरा डीगपीएनटी कालोनी एनआईटी-और सेक्टर 4आर में दो क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।



No comments :

Leave a Reply