HEADLINES


More

सर्वखाप ने किया आई ए एस टॉपर प्रदीप मलिक को सम्मानित

Posted by : pramod goyal on : Friday 7 August 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 7अगस्त। 
हरियाणा की सर्व खाप पंचायतों व सामाजिक संस्थाओं ने गठवाला मलिक खाप की अगुवाई में भारतीय सिविल सेवा  के परिणामों के इतिहास में पहली बार ग्रामीण पृष्टभूमि से साधारण किसान परिवार के गांव तेवडी निवासी प्रदीप सिंह मलिक को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय गठवाला  मलिक खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा बलजीत सिंह मलिक ने होनहार युवा प्रदीप सिंह को आगे बढ़ देश सेवा करने का आशीर्वाद देते हुए बधाई दी,साथ ही कहा कि यह उन लोगों को करारा जवाब है जो हरियाणवी समाज के लोगों को बिना दिमाग का बताते थे आशा है वे अब अपनी गलती मानते हुए अपनी सोच को भी बदलेंगे।करोना संक्रमण को देखते हुए सभी निर्देशों का पालन करते हुए सोनीपत के ओमेक्स सिटी स्थित प्रदीप के निवास पर खुले प्रागण में आयोजित सम्मान समारोह के शुभ अवसर पर गठवाला मलिक खाप के प्रवक्ता जसबीर सिंह मलिक संपादक जाट रत्न पत्रिका ने आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के हरदिल अजीज बने प्रदीप सिंह मलिक का देश भर में हरियाणा से पहली बार प्रथम रैंक आने पर गठवाला खाप की अगुवाई में सभी सर्वखाप पंचायतों व जाट सभाओं की ओर से गौरव बढ़ाने पर सरोहा खाप के प्रधान रणधीर सिंह ने प्रदीप सिंह मलिक को सम्मान की प्रतीक हरियाणवी पगड़ी बांधी,दादा बलजीत सिंह मलिक ने शाल ओढ़ा कर पुष्प गुच्छ भेंट किया,मलिक खाप की ओर से प्रदीप व उनके पिता श्री सुखबीर सिंह मलिक को भी रोहतक सोनीपत से आए खापों व जाट सभाओं  के प्रधान ,वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मिल कर गले में भारतीय तिरंगे का फटका,मलिक खाप के शिरोमणि न्यायकारी महापुरुष घासी राम मलिक स्मृति अवॉर्ड दे कर सम्मानित किया गया। सर्वखाप पंचायतों की ओर से कैप्टन जगबीर मलिक ने संयुक्त अभिनंदन पत्र पढ़ कर सुनाया गया व प्रशंसा पत्र प्रदान किया। प्रदीप सिंह मलिक के ताऊ व सोनीपत जाट विकास सभा के प्रधान सतबीर सिंह मलिक ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि निसंदेह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को  हौसला मिलेगा,अब जाट धर्मशाला में भी कोचिंग एकेडमी बना कर उच्च कोटि के शिक्षकों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जायेगी। प्रदीप आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बन कर उभरे हैं।आई ए एस में प्रथम स्थान प्राप्त प्रदीप सिंह मलिक ने सर्वखाप पंचायतों के सभी बुजुर्ग प्रधानों के पैर छू कर आशीर्वाद लिया और पगड़ी के सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी सेवा के दौरान हर किसी का ख्याल रखते हुए उद्देश्यपूर्ण कार्य करेंगे और सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे,सदा पगड़ी के सम्मान को याद रखते हुए कार्य करेंगे।युवाओं को अपनी सफलता का मूलमंत्र देते हुए संदेश दिया कि लक्ष्य निर्धारित कर उस दिशा में एकाग्र हो कर निरन्तर मेहनत करके हर मुकाम हासिल किया जा सकता है,अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने बुजुर्गो की दी गई शिक्षाओं को दिया। नौकरी ज्वाइन करने की इच्छा पूछे जाने पर उन्होंने हरियाणा कैडर के लिए अपनी प्रथम वरीयता बताया।।प्रदीप के पिता सुखबीर सिंह मलिक ने भी खाप पंचायतों का पधार कर आशीर्वाद देने के लिए आभार जताया और कहा कि बुजुर्गो से विरासत में मिले पारिवारिक संस्कारो की वजह से ही आज प्रदीप अपने मकसद में सफल हुआ है। दूरदर्शन व आकाश वाणी के पूर्व निदेशक धर्मपाल सिंह मलिक ने प्रदीप को हरियाणा कैडर मिलने की आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इससे हरियाणा को बहुत अधिक लाभ मिलेगा।इस अवसर पर भारत वर्षीय साहित्य व इतिहास शोध पीठ के निदेशक व इतिहासकार जसबीर सिंह मलिक, लेखिका बबीता फोगाट व हिन्दू वेलफेयर फाऊंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी गजेन्द्र सिंह दहिया ने  प्रदीप सिंह मलिक व सभी उपस्थिति जनों को हाल ही में शोध की गई सर्वखाप पंचायतों के प्राचीन इतिहास व मलिक गोत्र पर लिखी ग्रन्थ, पुस्तकें व कलेंडर भी भेंट किए। इस अवसर पर अखिल भारतीय गठवाला मलिक दादा बलजीत सिंह मलिक प्रधान मलिक चौधरी रणधीर सिंह सरोहा प्रधान सरोहा खाप,सुरेंद्र सिंह दहिया,प्रधान दहिया खाप,चौधरी अशोक खत्री संरक्षक सोनीपत 360खाप,दूरदर्शन व आकाशवाणी के पूर्व निदेशक धर्मपाल सिंह मलिक,जाट विकास सभा सोनीपत के प्रधान सतबीर सिंह मलिक,बिजेंद्र सिंह दहिया,प्रदीप के पिता पूर्व सरपंच  सुखबीर सिंह मलिक,मलिक खाप प्रवक्ता व इतिहासकार जसबीर सिंह मलिक, हिन्दू वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह दहिया,पूर्व बैंक अधिकारी राजवीर मलिक, पूर्व सरपंच कृष्ण दहिया,पूर्व सैनिक संघ हरियाणा के प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक,कर्मवीर सिंह मलिक, वरिष्ठ पत्रकार बबीता फौगाट,सर्वधाम यात्रा पत्रिका संस्था के पूर्ण भगत आहूजा,रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राजेन्द्र मलिक, कपिल सिंह मलिक आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।अंत में प्रदीप मलिक के पिता चौधरी सुखवीर सिंह मलिक ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।          

No comments :

Leave a Reply