HEADLINES


More

मानव सेवा समिति ने लगाया कोरोना जांच का निशुल्क कैंप

Posted by : pramod goyal on : Sunday 9 August 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद। मानव सेवा समिति, प्रक्रूथी पर्यावरण संरक्षण संस्था व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर 10 स्थित समिति के कार्यालय मानव भवन में कोरोना जांच का निशुल्क शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में बीके हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने 75 लोगों की कोरोना जांच की। जांच रिपोर्ट सोमवार शाम तक आएगी। कैंप संयोजिका रमा सरना ने बताया कि  शिविर के सफल आयोजन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सीजेएम मंगलेश चौबे व पैनल अधि
वक्ता संजय गुप्ता, अर्चना अग्रवाल, मनमीत कौर, समिति के पदाधिकारी सुरेंद्र जग्गा, अमर खान, कोमल सरना, बांके लाल सितोनी का पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर डॉक्टर संजीव भगत  डिप्टी सीएमओ नोडल ऑफिसर कोरोना, डॉ शिवानी एलएमओ सेक्टर 7 डिस्पैंसरी व अन्य कई कोरोना योद्धाओं को समिति द्वारा करोना योद्धा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
इस मौके पर प्रक्रूथी की ट्रस्टी कोमल सरना, कैलाश शर्मा, पवन गुप्ता, पीपी पसरीजा, विवेक सरना, अमर बंसल,जतिन गौड़, पूनम भाटिया, अमरजीत कौर, राजेंद्र गोयनका, ओ पी सहल, विनय खंडूजा, पूनम भाटिया आदि उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply