HEADLINES


More

लडकी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान की

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 26 July 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
आदर्श नगर थाना एरिया में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी को कुछ अज्ञात लोगों ने रात को तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है।

जिस पर थाना आदर्श नगर पुलिस, क्राइम ब्रांच और FSL की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। 
मोके से सबूत इकट्ठे कर मृतका की नाश का पोस्टमार्टम विकी हॉस्पिटल में करवा कर शव परिजनों के हवाले किया।

पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह ने हत्या की वारदात में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच को निर्देश दिए हैं


पुलिस को  इस वारदात में अहम सुराग मिले, सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की पहचान हो चुकी है।

मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी शादीशुदा थी और दो-तीन दिन पहले ही हमारे घर आई थी।

रात समय करीब 2 -3 बजे ,तेज धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन श्रीमती धारणा यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो गई है इस वारदात में शामिल सभी आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

इसमें केस की तेजी से जांच जारी है जैसे ही इसमें कुछ अपडेट होगा, मिडिया के साथ तुरंत साझा किया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply