HEADLINES


More

दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में बड़ी गिरावट

Posted by : pramod goyal on : Monday 27 July 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली : 
कुछ दिन पहले तक कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही दिल्ली से डरा देने वाले आंकड़े आ रहे थे. लेकिन अब जो खबरें आ रही हैं वो राहत वाली हैं.  दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.  सिर्फ 613 नए मामले सामने आए हैं.  2
6 मई के बाद सबसे कम नए मामले आए हैं. वहीं दिल्ली में रिकवरी रेट भी  88.68% हो गया है और एक्टिव मामले अब केवल 8.37% ही बचे हैं.  जबकि 2.93% मरीज़ों की मौत हो चुकी है.  दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल मामले 1,31,219 हो चुके हैं. जिसमें पिछले 24 घंटों में 1497 मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 1,16,372 मरीज हैं. पिछले 24 घंटों में 26 मरीजों की मौत हुई है और अब तक कुल 3853 मरीजों की मौत हो चुकी है.
वहीं पिछले 24 घंटों में 11,506 टेस्ट (RT-PCR- 3821, एंटीजन- 7685) हैं.  अब तक कुल टेस्ट 9,58,283 हो चुके हैं.  कुल एक्टिव मामले 10,994 हैं और  होम आइसोलेशन में 6638 हैं. गौरतलब है कि भारत में कोरोना के कुल मामले 14 लाख 35 हजार 453 दर्ज किए जा चुके हैं. जिसमें एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख 85 हजार 1 सौ 14 है. वहीं  राहत वाली बात ये है कि 9 लाख 17 हजार 5 सौ 68 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 32 हजार 7 सौ 71  लोगों की मौत हो चुकी है.  महाराष्ट्र, आंध्र  प्रदेश, कर्नाटक  और गोवा सबसे ज्यादा प्रभाविक राज्यों में से हैं. महाराष्ट्र शुरू से ही पहले नंबह बना हुआ है. कुछ दिन पहले तक दिल्ली भी शुरू के 4 राज्यों में आती थी लेकिन यहां पर केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर हालात में नियंत्रण पाने की कोशिश की है और जिसका असर भी दिख रहा है.

No comments :

Leave a Reply