HEADLINES


More

गैस कटर से एटीएम मशीन काटने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 22 July 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- फरीदाबाद शहर में एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का भंडाफोड़ क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने किया है। क्राइम ब्रांच ने गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 को आदेश दिए थे कि फरीदाबाद शहर में एटीएम को गैस कटर से काटने की वारदात को अंजाम देने वालों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे ठोका जाए। पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री मकसूद अहमद के आदेश पर एवं श्री अनिल यादव एसीपी क्राइम के नेतृत्व में कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 56 ने एटीएम को गैस कटर से काटने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसीपी श्रीमती धारणा यादव ने आज मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एटीएम कटर गैंग के तीन आरोपी इरफान पुत्र शकूर निवासी जिला पलवल, निसार पुत्र शकूर जिला पलवल, मुकेश पुत्र सुरेश कुमार होडल पलवल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी निशार और इरफान दोनों सगे भाई हैं। एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर पैसा निकालने की वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपियों ने दिल्ली एनसीआर, यूपी, महाराष्ट्र इत्यादि में लगभग 10 एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर पैसे निकालने की वारदात को कर चुके हैं। आरोपियों से फरीदाबाद शहर की तीन वारदात सुलझाई गई है जिसमें से दो सदर थाना एरिया और एक वारदात भूपानी थाना एरिया के अंतर्गत की थी। उपरोक्त तीनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने सूत्रों के आधार पर आज दिनांक 22 जुलाई 2020 को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कल दिनांक 23 जुलाई को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और वारदात में प्रयोग समान, पैसा इत्यादि को बरामद किया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply