HEADLINES


More

महत्वाकांक्षा की पहली वर्षगांठ पर पर्यावरण को उपहार

Posted by : pramod goyal on : Monday 27 July 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। महत्वाकांक्षा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ने अपनी पहली वर्षगांठ पर शहर के जाने माने लोगों के साथ मिलकर पौघरोपण किया। संस्थापक श्रीमती सपना सुरी ने बताया कि यह संस्था एनआईटी -5, फरीदाबाद में पिछले साल से समाज के वंचित बच्चों की शिक्षा, महिला सशक्तीकरण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रही है। जैसे की (1950) में जुलाई महीना को "वन महोत्सव " के महीने के रूप में घोषित किया गया था, इस
लिए सोसाइटी ने पौधा रोपण और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए धरती मां के लिए योगदान देने का फैसला किया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए, संस्था के सदस्यों और फरीदाबाद के लोगों ने अपने आस-पास एक संदेश फैलाते हुए पौधारोपण किया कि COVID-19 की इस महामारी की स्थिति में भी हम सभी पर्यावरण में योगदान दे सकते हैं। इस पहली वर्षगांठ पर, फरीदाबाद के सम्मानीय लोगों में श्री बी आर भाटिया (अध्यक्ष, फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन), श्री दीप भाटिया ( हरियाणा मानवाधिकार सदस्य ), श्री ए. एस. विरदी (सीनियर ऑफिसर, सी एंड एजी), श्री शेखर बेक्टर (नेशनल जिम्नास्टिक कोच), श्री अशोक सैनी (रिटाइर्ड जिला खेल अधिकारी), श्रीमती दीपिका कपूर, श्रीमती रश्मि गुप्ता, श्री आदित्य के मोहन, श्रीमती नमिता भाटिया, आरजे श्री फहीम, श्री राजेश चेची, श्रीमती दिव्या विरमानी जैसे अन्य लोगों ने संस्था को बधाई दी और इस नेक काम के लिए अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया।संस्था ने कड़ी मेहनत करने और समाज में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

No comments :

Leave a Reply