HEADLINES


More

फरीदाबाद शॉपिंग मॉल में धड़ल्ले से उड़ाई जा रही हैं सरकार के आदेशों की धज्जियां

Posted by : pramod goyal on : Friday 3 July 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। कोरोना महामारी के चलते देश को आत्मनिर्भर व देश की अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने अनलॉक 2 में शर्तों के साथ मार्केट,संसथान व सभी शॉपिंग मॉलों को खोलने की इजाजत क्या दी की फरीदाबाद के शॉपिंग मॉलों में सर
कारी आदेशों की धज्जियां उड़ाना शुरु कर दिया है। आपको बता दे कि सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सभी सामाजिक व राजनैतिक कार्यक्रम,स्कूलों,सिनेमाघरों,स्पा पार्लर स्विमिंग पुल व जिम को अभी बंद रखने के आदेश दिए हुए थे परन्तु 1 जुलाई से अनलॉक टू की प्रक्रिया पूरे देश भर में लागू कर दी गई जिसमें सभी शॉपिंग मॉल और ऑडी वन हटाकर सभी बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई है तो वही कुछ गाइडलाइंस भी जिला प्रशासन की ओर से बनाई गई है इनके तहत ही शॉपिंग मॉल और मार्केट खुलेंगे इस बीच शॉपिंग मॉल के अंदर सिनेमाघर गेम सेंटर मसाज पार्लर नहीं खोलने के आदेश है बावजूद इसके फरीदाबाद के सभी मॉलों के मसाज पार्लर में बॉडी मसाज़ के नाम पर देह व्यपार का धंधा 1 जुलाई से ही जोरो पर शुरु हो गया।
वही जब इस मामले को लेकर हरियाणा महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारी सरकार वहुत सख्त है। और किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे वह शॉपिंग मॉल कर रहे हो या फिर अन्य कोई सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले पर कानूनी कार्रवाई जरूर की जाएगी वही मसाज पार्लर खोलने को लेकर रेनू भाटिया ने कहा कि वह इस मामले में जिला उपयुक्त से बात करके सरकारी आदेशों को न मानाने वाले इन सभी मॉलों व मसाज पार्लर पर क़ानूनी कार्यवाही  कराई जाएगी।।

No comments :

Leave a Reply