HEADLINES


More

क्राईम ब्रांच एन.आई.टी ने अवैध शराब की भारी खेप पकडी

Posted by : pramod goyal on : Thursday 30 July 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबादः क्राईम ब्रांच एन.आई.टी ने अवैध शराब की भारी खेप पकडने में कामयाबी हासिल हुई है। क्राईम ब्रांच ने मौका पर पलवल के रहने वाले बलदेव और फरीदाबाद के गांव भनकपुर के रहने वाले हंसराज को गिरफतार किया है। श्रीमाती धारणा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच को सूचना मिली थी कि आईसर कैंटर में भारी मात्रा में शराब भरकर फरीदाबाद जिले से पलवल जिला में ले जाई जा रही है। जिसपर क्राईम ब्रांच की टीम ने कार्यवाही करते हुए जेसीबी मोड सै0 58 पर नाकाबंदी कर आईसर कैंटर को रोका गया। दौराने चैंकिग कैंटर से 140 पेटी बियर और 30 पेटी अग्रेजी शराब बरामद हुई। कैंटर में सवार दोनो आरोपियों बलदेव और हंसराज को मौका पर काबू किया गया।

एसीपी श्रीमती धारणा ने बताया कि आरोपी हसंराज लाॅकडाउन से पहले स्कूल बस चलाने का काम करता था। वहा से नौकरी जाने के बाद आरोपी ने गलत रस्ता अपनाया और अवैध शराब सप्लाई करने की गाडी आईसर कैंटर पर चालक की नौकरी करने लगा। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह रोहतास ठेकेदार के लिए कार्य करता है। आरोपी फरीदाबाद से शराब ले जाकर पलवल के अलग-अलग गांव बाघोला, मांदकाल, सदपुर इत्यादि में सप्लाई करते थें। रोहतास ठेकेदार की गिरफतारी
के लिए तलाश जारी है। उसको जल्द गिरफतार कर पुलिस कार्यवाही की जाएगीं।

No comments :

Leave a Reply