HEADLINES


More

फरीदाबाद के सेक्टर 58 में विनस कंपनी में कटा मजदूर का हाथ,मजदूरों ने किया हंगामा

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 29 July 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद की वीनस कंपनी में आज एक मजदूर का फिर काम करते समय हाथ कट गया। बता दें कि यह वही कंपनी है जिसमें लगातार इस तरह के हादसे होने के चलते दर्जनों मजदूर शिकार हो चुके है जिन्हें इस कोरोना काल मे कम्पनी से बाहर भी किया जा चुका है । इसको लेकर  विधायक नीरज शर्मा भी कम्पनी के बाहर धरना प्रदर्शन कर मजदूरों को न्याय और नौकरी बहाली की माँग कर चुके है। हादसे के बाद मौके पर पहुँचे NIT फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने आरोप लगाया कि आज तक तक मजदूरों को न तो न्याय मिला है और न ही उनकी नौकरी बहाल की गई है।

दिखाई दिए तस्वीरें फरीदाबाद के सेक्टर 58 स्थित विनस कंपनी के गेट के बाहर की है बता दें कि आज विनस कंपनी में से एक मजदूर का कंपनी में काम करते समय हाथ कट गया यह कंपनी पहले से भी काफी चर्चा में रही है लेकिन कौन अकाल में इसने मजदूरों को नौकरी से बाहर कर खूब सुर्खियां बटोरी क्योंकि विधायक निधि शर्मा और कंपनी के मजदूरों ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया उन्होंने मांग की कि कंपनी से निकाले गए मजदूरों को तुरंत नौकरी पर वापस रखा जाए और जिन मजदूरों के हाथ कटे हैं उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए । घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुँचे विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि इसको लेकर मजदूरों के साथ मिलकर उन्होंने फरीदाबाद में जेसीबी कम्पनी के बाहर लगभग एक महीने तक राम चरितमानस का पाठ किया ताकि भगवान राम उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करें और वह मजदूरों के साथ न्याय करें लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं उन्होंने बताया कि आज हुए वीनस कम्पनी हादसे के पीछे कम्पनी मैनेजमेंट की लापरवाही है क्योंकि कम्पनी प्रबन्धको ने एक अनट्रेंड वर्कर को ऑपरेटर बना कर मशीन पर लगा दिया जिसके चलते यह हादसा हुआ। नीरज शर्मा ने बताया कि इस कम्पनी के खिलाफ जाँच के आदेश भी आ चुके है लेकिन फरीदाबाद के लेबर विभाग ने कम्पनी में कोई जाँच नहीं की।वहीं विधायक ने कहा कि इस हादसे की मजिस्ट्रेट जाँच होनी चाहिए ताकि इसे न्याय मिल पाए।वहीं कम्पनी में काम कर अपना अंग गंवा चुके एक मजदूर ने बताया कि उसने कम्पनी में काम किया जिसके चलते उसका हाँथ कट गया लेकिन इस कोरोना काल मे उसे नौकरी से बाहर कर दिया गया।घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुँचे लेबर विभाग के अधिकारी रमेश से बात की गई तो पहले तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना किया फिर कहा कि वह अभी कागजों की जाँच कर रहे है कि कम्पनी के ठेकेदार पर किस काम का लाइसेंस था औऱ लापरवाही किसकी है।

No comments :

Leave a Reply