HEADLINES


More

फेसबुक फ्रेंड बनकर लोगों को लूटते थे नाईजीरियन, गिरोह का पर्दाफास, 5 नाईजीरियन और 2 इंडियन गिरफतार

Posted by : pramod goyal on : Saturday 25 July 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद साईबार क्राईम पुलिस टीम ने फेसबुक पर विदेशी लडकी बनकर लोगों से दोस्ती करने के बाद धोखाधडी करने वाले एक नाईजीरियन गिरोह का पर्दाफास हुआ है, इस नाईजीरियन गिरोह में 5 नाईजीरियन और 2 इंडियन है, जिन्हें पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। यह गिरोह दिल्ली एनसीआर में सक्रिय था और फेसबुक पर लोगों को फंसाने के बाद उ
नसे पैसे ऐंठने का काम करता था, दरअसल पहले एक नाईजीरियन फेसबुक पर लडकी बनकर दोस्त बनता था और फिर व्यक्ति का विश्वास जीतने के बाद उसे विदेश से गिफट भेजता है जिसमें सोने और डायमंड के आभूषण होते थे, इस पार्षल को फेसबुक पर बनाये गये दोस्त तक पहुंचाने के लिये दूसरा टीम मैंबर एयरपोर्ट से कस्टम आॅफिसर बनकर फोन करता था और फिर पार्षल को डिलीवर करने की एवज में एक बैंक खाते में पैसे जमा करवाने के लिये कहता था, इस तरह के पूरे जाल में इस गिरोह ने कई लोगों को अब तक फंसाकर उनसे लाखों रूपये की धोखाधडी की है।
पुलिस प्रवक्ता एसीपी धारणा यादव ने बताया कि पीडित व्यक्ति की शिकायत के बाद इस गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफतार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

No comments :

Leave a Reply