HEADLINES


More

फरीदाबाद अब नहीं बनेगा अपराधियों की शरण स्थली पुलिस ने तैयार की 300 छोटे वह 42 बड़े अपराधियों की जन्म कुंडली

Posted by : pramod goyal on : Friday 17 July 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने कहा की अब दूसरे जिलों का प्रदेशों में अपराध करके आने वाले अपराधियों के लिए अब फरीदाबाद में मुश्किलें खड़ी होंगी फरीदाबाद में शरण लेना अब अपराधियों के लिए बड़ी चुनौती होगा क्योंकि फरीदाबा
द पुलिस ने 300 छोटे अपराधियों व 42 हिस्ट्रीशीटर सहित अंतर राज्य अपराधियों की सूची तैयार की है जिसके लिए 24 अक्षरों को जिम्मेवारी सौंपी गई है कि वह इन पर कड़ी नजर रखें और अपने इलाके में अपराध को ना पनपने दें
पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस को उन्होंने सीधे निर्देश दिए हैं कि अब पुलिसकर्मी 9 से 5 की ड्यूटी की बजाए जनता की सेवा में 24 घंटे कार्यरत रहे साथ ही उन्होंने  कहां की पुलिसकर्मी लोगों के साथ अच्छा व्यवहार रखते हुए उनकी  सुनवाई करने की बजाय समाधान पर भी विशेष ध्यान दें पुलिस कमिश्नर ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी जेल को अपना क्वॉरेंटाइन सेंटर समझे और यदि कोई अपराधी अपराध के मामले में पॉजिटिव पाया गया तो उसे जेल में को रनटाइम करने से पुलिस बिल्कुल नहीं हिचके गी साथ ही उन्होंने कहा जो छोटे अपराधी हैं वह सही रास्ता अपनाएं अन्यथा पुलिस में मुकदमा दर्ज होते ही उनके लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी ओपी सिंह ने कहा कि अब पुलिस और जनता के बीच अंतर को खत्म करते हुए  सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस लोगों से जुड़े गी और उनके सुझाव भी मांगेंगे साथ ही साथ होने सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करने का काम भी किया जाएगा। 

No comments :

Leave a Reply