HEADLINES


More

कोविड-19 के तहत किए जा रहे कार्यों व प्रंबधों की समीक्षा की

Posted by : pramod goyal on : Friday 24 July 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 24 जुलाई- हरियाणा विधानसभा की ओर से शिक्षा, तकनीकी व वोकेशनल शिक्षा, मेडिकल शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गठित कमेटी की चेयरपर्सन विधायक सीमा त्रिखा, कमेटी के सदस्य होडल से विधायक जगदीय नायर, विधायक शैली व विधायक राम कुमार कश्यप ने शुक्रवार को जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा कोविड-19 के तहत किए जा रहे कार्यों व प्रंबधों की समीक्षा की।

कमेटी की चेयरपर्सन सीमा त्रिखा ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में शहर के अनेक लोग कोरोना वारियर बनकर सामने आए और जरूरतमंदों की मदद की। जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि सभी लोग बहुत ही जिम्मेवारी के साथ कार्य कर रहे हैं। पर इस जंग में जिला की अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं ऐसी थी, जो स्वयं आगे आई और कहा कि इस जंग में हम आपके साथ हैं। उनके सराहनीय कार्यों के कारण ही बहुत बड़े स्तर पर खाने आदि से मदद पहुंचाई गई। कोरोना से संक्रमित लोगों की पहचान के लिए किए जा रहे सर्वे में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी सावधानियों, हेल्प लाइन नंबरों आदि का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। इम्युनिटी बूस्ट करने वाले काढ़ा व आयुष विभाग की इम्युनिटी बूस्ट करने वाली दवाइयों के बारे में जागरूकता लाई जाए तथा लोग इन चीजों को अपने दैनिक जीवन के खानपान में शामिल करें। उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन कैंप में रक्तदान करने वाले लोगों का एंटी बाॅडी का भी टेस्ट किया जाए। प्लाज्मा डोनेट करने वाला व्यक्ति सरकारी व्यवस्था के माध्यम से ही डोनेट करे। अगर इस मामले में किसी को ब्लैकमेल किया जा रहा है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

No comments :

Leave a Reply