HEADLINES


More

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती हुई कीमतों का एनएसयूआई ने फूंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला

Posted by : pramod goyal on : Sunday 28 June 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। आज एनएसयूआई फ़रीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती हुई कीमतों का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। इस प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने रोष व्यक्त करते हुए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

इस दौरान एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जहाँ कोरोना महामारी के चलते हुए पूरे देश में लोगों को अपना जीवन यापन करने में भी परेशानी हो रही है वहीं केंद्र की भाजपा सरकार पिछले 20-25 दिनों से लगातार पेट्रोल-डीज़ल के दामों में वृद्धि कर रही है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ गिरावट हो रही है। इस महामारी के समय में जनता सरकार से मदद की आशा कर रही है लेकिन मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि करके जनता की उम्मीदों पर पानी फेर रही हैं। 
कृष्ण अत्री ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय कच्चा तेल लगभग 130-140 डॉलर प्रति बैरल था, तब भी पेट्रोल डीजल के दाम कभी इतने नहीं बढ़े और आज जब 38-40 डॉलर प्रति बैरल है तब भी भाजपा सरकार ने पेट्रोल की कीमतों को आसमान तक पहुंचा दिया है। आज पेट्रोल-डीजल के रेट लगभग 80 रुपए प्रति लीटर है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने यह सिर्फ और सिर्फ अपना मुनाफा कमाने के लिए दामो में वृद्धि की है। इन सब बातों के बावजूद भी कांग्रेस के समय में जो भाजपा के नेता सड़को पर कपड़े उतार-उतारकर प्रदर्शन करते थे और आज वो सब अपने अपने घरों में छुपे बैठे है। अत्री ने कहा ऐसे नेताओं को अपनी कथनी और करनी पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि आज वो सत्ता में खुद बैठे है और मंहगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी हैं। ऐसे में केंद्र की भाजपा सरकार को पेट्रोल-डीजल के दामों को घटाकर के तुरंत प्रभाव से कम कर देना चाहिए।

No comments :

Leave a Reply