HEADLINES


More

मार्केट में दुकानों के सामने रेहड़ी व पटरी ना लगाएं दुकानदार- जगदीश भाटिया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 20 May 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार सुबह 1 , 2, 3 व 5 नंबर बाजारों मे जाकर प्रशासन द्वारा तय किए गए नियम के अनुसार दुकानों को खुलवाया। व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया सहित सभी पदाधिकारी दुकानदारों से मिले और उन्हें
बताया कि सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को पूर्व व उत्तर दिशा की राईट साईड की दुकानें खोली जा सकेंगी। इस प्रणाली के अनुसार बुधवार को पहले दिन पूर्व व उत्तर दिशा की मार्के ट में राईट साईड की दुकानें खुलवाई गई हैं। जबकि मंगलवार , वीरवार व शनिवार को लेफ्ट साईड की दुकानें खोली जा सकेंगी। इसी प्रकार से सैक्टरों की हुड्डा मार्केट में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सम नंबर एवं मंगलवार, वीरवार व शनिवार को विषम नंबर वाली दुकानें खुलेंगी। इस अवसर पर प्रधान जगदीश भाटिया ने दुकानदारों से कोरोना के नियमों के तहत बचाव करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने कोरोना से बचाने के लिए जो भी उपाय बताए हैं, उनका पालन करना अनिवार्य है। श्री भाटिया ने सभी दुकानदारों से कहा कि मार्केट में रेहड़ी व पटरी लगाने की अनुमति नहीं होगी। इस अवसर पर थाना कोतवाली के प्रभारी भी उनके साथ बाजार में घूम और सभी को चेतावनी दी कि कोई भी अपनी दुकानों पर पांच से अधिक लोगों को इकठ्ठा नहीं करेंगे और सभी दुकानदारों व वहां काम करने वालों को मास्क तथा दस्तानों का प्रयोग करना होगा। सभी ग्राहकों के हाथ सेनीटाईज करवाने की व्यवस्था भी दुकानदारों को करनी होगी। नियम का पालन ना करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस अवसर पर प्रधान जगदीश भाटिया के साथ व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपप्रधान जगनशाह, महामंत्री बंसी कुकरेजा, वेद कुकरेजा,  हरीश सेठी ,हरीश भाटिया, सचिन मिलन क्लाथ, कुलदीप आहुजा, शंटी टॉयलैंड, सतनाम मंगल, सुरेंद्र आहुजा, सुरेंद्र लाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे। श्री भाटिया ने सभी दुकानदारों से अपील की कि वह सुबह 9 से शाम 6 बजे तक अपनी दुकानें खोलेंगे और प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन भी करेंगे। इसके अलावा दुकानों से बाहर सामान ना रखें तथा  वाहनों की पार्किंग भी दूर करें, ताकि बाजारों में भीड़ ना हो पाए,जिससे कोरोना का सकं्रमण लोगों के बीच ना फैले। श्री भाटिया एवं सभी पदाधिकारी तथा दुकानदारों ने सरकार एवं प्रशासन का आभार जताया और कहा कि वह सरकार के साथ पूरा सहयोग करेंगे।  

No comments :

Leave a Reply