HEADLINES


More

'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया ,फीस कहां से देगा भैया' डॉक्यूमेंट्री का विमोचन

Posted by : pramod goyal on : Sunday 24 May 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने 'जागो अभिभावक जागो अभियान' जारी रखते हुए रविवार को अभिभावकों की एक बैठक आयोजित की। जिसमें डीपीएस 19 व 81 ग्रैंड कोलंबस, मॉडर्न डीपीएस, डीएवी 14 पेरेंट्स एसोसिएशन के एक-एक प्रतिनिधि ने भाग लेकर इन स्कूलों में जारी मनमानियों के बारे में मंच को जानकारी दी। बैठक में मंच के प्रदेश
महासचिव कैलाश शर्मा, प्रदेश संरक्षक सुभाष लांबा, जिला अध्यक्ष शिव कुमार जोशी, सचिव डॉ मनोज शर्मा, सलाहकार बीएस विर्दी, अभिभावक अंकित सिंघल,आशीष गुप्ता,आर पी सिंह, जितिन मंगला, दीपक, जितिन गौड़ ने भाग लिया। इन सभी अभिभावकों ने मंच को आश्वस्त किया कि वह पेरेंट्स एसोसिएशन को मजबूत करके अभिभावकों को एकजुट व जागरूक करेंगे और मंच को अपना पूरा समर्थन प्रदान करते रहेंगे। अपने छात्र विभिन्न स्कूलों के सभी पेरेंट्स को जागरूक व एकजुट करेंगे। इस अवसर पर अभिभावक जागरण के लिए डीएवी 14 के अभिभावक व कलाकार दीपक चौधरी द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री शीर्षक 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया ,फीस कहां से देगा भैया' का विमोचन किया गया। जिसमें दर्शाया गया है कि किस तरह स्कूल प्रबंधक गरीब व मध्यम अभिभावकों को बढ़ी हुई फीस जमा कराने के लिए परेशान कर रहे हैं। इस डॉक्यूमेंट्री को सभी जागरूक अभिभावक और नागरिकों  के लिए सार्वजनिक किया गया है। कैलाश शर्मा ने बताया कि स्कूलों की प्रत्येक मनमानी पर इसी तरह की डॉक्यूमेंट्री बनाकर जन जागरण अभियान जारी रखा जाएगा।

No comments :

Leave a Reply