HEADLINES


More

हरियाणा में 4-5 जुलाई को हो सकती है 10वीं और 12वीं की शेष बोर्ड परीक्षा

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 13 May 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़।
हरियाणा बोर्ड ने 4 या 5 जुलाई के आसपास दसवीं व 12वीं की बची हुई परीक्षाएं करवाने के बारे में प्लान बनाया है। इस प्लान को सरकार के पास भेज दिया गया है। अब सरकार को अंतिम फैसला लेना है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने कहा है कि बोर्ड जुलाई माह की 4 या 5 जुलाई के आसपास दसवीं व बारहवीं की बची हुई परीक्षा करवाने की सोच रहा है। सरकार के पास बोर्ड ने फाइल भेज दी है। बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि सरकार अगर प्रपोजल पर मुहर लगा देती है तो यह परीक्षा आयोजित करवा दी जाएगी। 
बोर्ड को केवल 10 दिन का समय ही लगेगा। 10 दिन में ही परीक्षा खत्म हो जाएगी। साथ ही  रिजल्ट पर बोलते हुए चेयरमेन ने कहा कि 20 या 25 मई को निकाल दिया जाएगा। इसकी भी फाइल सरकार के पास भेजी है। उन्होंने कहा कि बोर्ड बिल्कुल तैयार है। 10वीं का रिजल्ट तैयार करवाया जा रहा है। हालांकि अभी 10वी की साइंस की परीक्षा नही हुई है। बोर्ड बिना 10वीं की साइंस की परीक्षा लिए भी रिजल्ट जारी कर सकता है। बची हुई परीक्षा बाद में ली भी जा सकती है जिसका निर्णय सरकार करेगी।

No comments :

Leave a Reply