HEADLINES


More

3 महीने से पानी की किल्लत सह रहे लोगों ने किया प्रदर्शन

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 20 May 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। एक तरफ जहां फरीदाबाद के लोग करोना की महामारी की मार से बेहाल हैं वहीं दूसरी तरफ गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत लोगों की परेशानी का सबब बनती जा रही है । पिछले 3 महीने से पानी की किल्लत से जूझ रहे एनआईटी फरीदाबाद के गोची गांव के लोग अब लॉक डाउन में मिली छूट के बाद सड़कों पर उतरते हुए नगर निगम मुख्यालय पर पहुंचे और अप
ना विरोध प्रदर्शन किया ।
 दिखाई दे रहा यह नजारा फरीदाबाद के नगर निगम मुख्यालय का है जहां पिछले 3 महीने से पानी की किल्लत झेल रहे लोग अपना विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए । प्रदर्शनकारी लोगों का कहना था की पिछले कई महीनों से वह बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं लाख शिकायतें करने के बावजूद कोई भी निगम अधिकारी उनकी समस्या हल नहीं कर रहा है उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक सरकार में न होने के चलते मजबूर हैं जबकि अफसर निरंकुश होते जा रहे हैं अब  क्योंकि भीषण गर्मी पड़ रही है और  ऊपर से  पानी की किल्लत  ने उनका जीना  मुहाल कर दिया है इसलिए मजबूर को कर आज भरी गर्मी में उन्हें प्रदर्शन करने पर मजबूर कर दिया है लोगों ने फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से हाथ जोड़ कर अपील करते हुए कहा की वह इन निरंकुश अफसरों पर कार्रवाई करते हुए लगाम लगाएं तभी यह बेलगाम अफसर  सीधे हो सकते हैं ।

No comments :

Leave a Reply