HEADLINES


More

निगम ने अवैध रूप से चल रहे 34 आर.ओ. प्लांट के पानी के कनैक्षन काटे

Posted by : pramod goyal on : Thursday 7 May 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 7 मई। फरीदाबाद नगर निगम के आयुक्त डा. यष गर्ग के आदेष पर निगम कर्मचारियों ने आज यहां अनेकों स्थानों पर अवैध रूप से चल रहे 34 आर.ओ. प्लांट के पानी के कनैक्षन काट दिये।  इनमें से संजय कालोनी सेक्टर-23 में 7, डबुआ कालोनी में 7, एन.एच.1 व एच. 2 में 18 और एन.एच. 5 में 2 कनैक्षनों का काटा गया है। निगमायुक्त ने कहा है कि निगम प्रषासन का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, जिसके लिए सभी कार्यकारी अभियंताओं को  अपने-अपने क्षेत्रों में पानी के इस प्रकार से किये जा रहे दुरूपयोग को रोकने के आदेष पहले ही दिये जा चुके है।  उन्होंने चेतावनी दी है कि निगम के द्वारा एक बार अवैध कनैक्षनों का काटने के बाद यदि कोई व्यक्ति कनैक्षन दोबारा जोड़ लेता है तो संबधित संयुक्त आयुक्तों के द्वारा ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जायेगी।
उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जहां निगम प्रषासन का यह भरसक प्रयास है कि षहरवासियों को समुचित जलापूर्ति निर्बाध रूप से मिले वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अवैध आर.ओ. प्लांट या इसी प्रकार की अन्य वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए पीने के पानी का दुरूपयोग कर रहे हैं, जिसे व्यापक जनहित में बर्दाष्त नहीं किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन व नगर निगम प्रषासन पहले ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने और इस संकटकाल में जरूरतमंदों को आवष्यक सहायता पहुंचाने में लगा हुआ है, अतः ऐसी परिस्थितियों में आम नागरिक स्वयं पहलकदमी करते हुए अपने आस-पड़ोस में हो रहे पानी के दुरूपयोग की सूचना निगम प्रषासन को उसके कंट्रौल रूम के फोन नम्बर 0129-2415549 व 0129-2411664 पर दें।  उन्होंने आम नागरिकों  से यह भी अपील की है कि वे जिम्मेदारी का परिचय देते हुए पानी का अनावष्यक प्रयोग न करें, जिससे कि पहले ही कोरोना आपदा से जूझ रहे षहरवासियों के सामने पीने के पानी की समस्या उत्पन्न न होने पाये। 

No comments :

Leave a Reply