HEADLINES


More

2 साहयक लाईन मैन को नौकरी से निकलने जाने से गुस्साए बिजली कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 26 May 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,
26 मई। लाकडाउन व भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति चलाने वाले  आउटसोर्सिंग पर लगे 2 साहयक लाईन मैन को नौकरी से गुस्साए बिजली कर्मचारियों ने मंगलवार को ओल्ड फरीदाबाद डिवीजन पर जोरदार प्रदर्शन किया। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के बेनर तले हुए इस प्रर्दशन में
लॉक डाउन के दौरान वेस्ट सब डिवीजन से मोहित व ् मथुरा रोड  सब डिवीजन से जितेंदर को नौकरी से निकलने जाने के कारण कर्मचारियो में भारी नाराजगी थी। यूनियन के यूनिट प्रधान सतीश छाबड़ी ने बताया की कार्यकारी अभियंता ओल्ड फरीदाबाद को इस बाबत नोटिस दिया गया था और 20 व 22 मई नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को वापस लेने की मांग को लेकर दोनों सब डिवीज़नों में प्रर्दशन किए गए थे । लेकिन कार्यकारी अभियंता सहित किसी भी अधिकारी ने बातचीत  तक करना आवश्यक नहीं समझा। अधिकारियों ने दो लाइन का पत्र लिखकर कहा की मोहित ब जितेंदर ने सेफटी किट नहीं पहनी थी इसलिए ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण दोनों को नौकरी से निकला गया है। जिससे साफ़ जाहिर है की अपने आदमियों को इनकी जगह नौकरी लगने के लिए उनको बहाना बनाकर निकला गया है। इसी वजह से अधिकारी यूनियन से बातचीत करने से बच रहे है। यूनिट के पदाधिकारीयो ने बताया की दोनों साथियो ने काम करते समय सेफ्टी किट पहनी हुई थी, जिस एक साथी मिथलेश सहायक लाइन मेन की काम करते समय करंट लगने से मौत हुई,वह भी अधिकारीयो की लापरवाही से हुई। जिसमे जे ई ने दो फीडर पर परमिट लिया था तीसरे फीडर पर परमिट नहीं लिया गया था। यूनिट की कर्मचारी नेताओ ने आज के प्रदर्शन में चेतावनी देते हुए कहा की जब तक गैर कानूनी तरीके से निकले गए दोनों साथियो मोहित और जितेंदर को नौकरी पर वापिस नहीं लिया जाता तब तक बुधवार से डिवीज़न ओल्ड फरीदाबाद की चारो सब डिवीजनो व डिवीज़न कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा ।

No comments :

Leave a Reply