HEADLINES


More

फरीदाबाद में कोरोना की वजह से तीसरी मौत, प्रदेश में 10वीं मौत हुई

Posted by : pramod goyal on : Sunday 10 May 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 698 पहुंच गई है। रविवार को पंचकूला में 2 मरीज सामने आए हैं। यहां एक ट्रक ड्राइवर और एक फॉर्मा कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी पॉजिटिव मिला है, जबकि फरीदाबाद में एक पत्रकार का भाई भी पॉजिटिव मिला है। फरीदाबाद में सेक्टर-28 निवासी महिला की मौत के बाद पूरे सेक्टर में दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतक
महिला पिछले कई दिनों से बीमार थी और वेंटिलेंटर पर थी। इस महिला के परिवार में तीन लोग बेटे, बहू और पोते भी पॉजिटिव हैं। महिला की मौत के तुरंत बाद अजरौंदा स्वर्ग आश्रम में दाह संस्कार कर दिया गया। नियम के अनुसार कोरोना पीड़ित का शव अधिक समय तक नहीं रखा जा सकता। उससे वायरस सक्रंमण का अधिक खतरा पैदा हो जाता है।
हरियाणा में अब तक गुड़गांव में 142, सोनीपत में 100, फरीदाबाद में 96, झज्जर में 74, नूंह में 59, अम्बाला में 41, पलवल में 37, पानीपत में 36, पंचकूला में 22, जींद में 17, करनाल में 14, यमुनानगर में 8, सिरसा में 7, फतेहाबाद में 7, महेंद्रगढ़, हिसार, रोहतक में 4-4, भिवानी और रेवाड़ी में 3-3, कुरुक्षेत्र, चरखी दादरी और कैथल में 2-2 पॉजिटिव मिले।

No comments :

Leave a Reply