HEADLINES


More

पुलिस ने दुकानदारों को किया जागरूक, दुकान पर पांच व्यक्तियों से ज्यादा ना हो भीड़

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 24 March 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त श्री केके राव ने सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज को कहां है कि सभी अपने-अपने एरिया में राशन रखने वाले दुकानदारों को क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए इस बारे में जागरूक करेंगे।
जिसके तहत थाना पुलिस ने दुकानदारों को जागरूक करते हुए कहा है कि वह अपनी दुकान पर पांच व्यक्तियों से ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना होने दें।
पांच व्यक्तियों को भी सामान देते समय लाइन लगवा कर सामान दे और यह सुनिश्चित करें कि उनके बीच कम से कम डेढ़ मीटर का फासला हो।
उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके साथ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।
हरियाणा सरकार द्वारा लॉक डाऊन के आदेश के बाद आज फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह मुस्तैदी से सभी की भलाई के लिए सड़को पर है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी को एक साथ एकजुट होकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ेगी तभी हम अपने आप को और अपनों को स्वस्थ रख सकते हैं।
सभी से निवेदन है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। हम सबके लिए, जनहित के लिए और देश हित के लिए पुलिस सख्ती के मूड में है। आप (विशेष कारणों , एसेंशियल सर्विसेज के अलावा )  घर से ना निकले।

No comments :

Leave a Reply