HEADLINES


More

जरुरी चीजों को घर-घर पहुंचाने के लिए सीएम मनोहर लाल ने वेबसाइट शुरू की

Posted by : pramod goyal on : Thursday 26 March 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़। कोरोनावायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में जरुरी चीजों को घर-घर पहुंचाने के लिए विक्रेता खुद को वेबसाइट के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गुरवार को इस वेबसाइट को शुरू कर दिया। इसका यूआरएल covidssharyana.in है। इसके माध्यम से करियाना, दूध, दवाई व ग्रोसरी के दुकानदार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोरोनावायरस के चलते बिजली विभाग ने कैश काउंटर बंद कर दिए हैं। कोई भी उपभोक्ता अॉनलाइन बिजली बिल भरता है तो उसे 2 प्रतिशत की छूट अगले बिल में दी जाएगी। यह छूट कम से कम 20 रुपये और ज्यादा 100 रुपये तक होगी। 
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस 21 दिन के लॉकडाउन के बीच वे लगातार संवाद करते रहेंगे। इस बीच लोग अपने सुझाव व शिकायत दे सकते हैं। इसके लिए 1075 और 1100 नंबर पर फोन कर सकते हैं। जिसके माध्यम से प्रदेश या जिलास्तर की समस्या बता सकते हैं।

No comments :

Leave a Reply