HEADLINES


More

अब ऑनलाइन मिलेगा पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 13 February 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़।
हरियाणा में प्रदेश के लोगों को ऑनलाइन ही डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त पुलिस वेरिफिकेशन संबंधी सभी प्रमाण पत्र हासिल हाेंगे। हालांकि ये सुविधा प्रदेश सरकार के 'हरसमय' पोर्टल पर उपलब्ध थी। मगर इस वेबसाइट से पुलिस वेरिफिकेशन संबंधी जो प्रमाण पत्र जारी होता था, उस पर संबंधित अफसर के हस्ताक्षर नहीं होते थे। इसी वजह से आवेदक को संबंधित पुलिस स्टेशन, एसपी कार्यालय व सिक्योरिटी ब्रांच में धक्के खाने पड़ते थे। लेकिन अब ये तमाम सर्टिफिकेट डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त होंगे।
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस के ऑनलाइन पोर्टल ‘हरसमय’ पर अब प्रदेश के लोगों को डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र प्राप्त होंगे। इसके प्रथम चरण में क्यूआर कोडयुक्त चरित्र प्रमाण पत्र, किरायेदार सत्यापन प्रमाण पत्र व पुलिस क्लीयरेंस प्रमाण पत्रों की सेवाएं मिलेगी। गृहमंत्री ने बुधवार को इस ऑनलाइन सेवा अपने कार्यालय में आरंभ की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे पहले आम लोगों को पुलिस प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए थानों तथा पुलिस अधिक्षक कार्यालयों में चक्कर लगाने पड़ते थे। परंतु इस सुविधा के आरंभ होने से लोगों को अब उनके घरों पर ही हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र प्राप्त होंगे।

No comments :

Leave a Reply