HEADLINES


More

वकील के खाते से निकाल गये 40,000/- रूपये, अब तक दर्जनों वकीलों के निकल चुके रूपये

Posted by : pramod goyal on : Monday 17 February 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
जिला न्यायालय सैक्टर-12, फरीदाबाद में वकालत करने वाले वकील कुलदीप जोशी के खाते से साईबर क्राईम के द्वारा हो रहे फ्रोड करके उनके खाते से मु0 40,000/- रूपये निकाल लिये। सैकडों वकीलों ने आज पुलिस कमिश्नर से मिलकर इस बढ़ रहे साईबर क्राईम के द्वारा हो रहे फ्रोड की  शिकायत की। कोर्ट में वकालत करने वाले अधिकतर वकीलों के खाते एस0बी0आई0 व सिंडीकेट बैंक में खुले हुए है और अब तक दर्जनोंभर वकीलों के खातों से वकीलों की मेहनत की कमाई को साईबर क्राईम वालों ने हडप लिया है। वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि आए दिन वकीलों के रूपये साईबर क्राईम के माध्यम से निकल रहें है। और अभी तक किसी भी वकील को साईबर क्राईम के द्वारा उसके खाते से निकाले गये पैंसे वापिस नहीं मिले है पुलिस को सखत कार्यवाही करनी चाहिए। आम व्यक्ति के साथ साथ वकील भी अपने खाते में रूपये जमा कराने से डर रहें है। कमिश्नर को अपनी शिकायत में शिकायतकर्ता कुलदीप जोशी ने कहा कि उनका खाता एस0बी0आई0 बैंक में खुला हुआ है और उनके खाते से सैक्टर-17 के ए0टी0एम0 और पांच नम्बर, एन0आई0टी0 फरीदाबाद के खाते से निकाले गये है। उन्हें पैंसे निकलने का कोई मैसिज नहीं आया उन्हे जब अपनी पासबुक में इन्टरी कराने के लिए बैंक में गये तब उन्हे पता चला कि उनके खाते से चार बार पैंसे निकाले गये है इस मौके पर सतबीर शर्मा, सतीश चौहान, दीपक गौड, चन्द्रपाल सैनी, सतपाल नागर, मुबीन खान, विजय यादव, करन सिंह, सूरज नागर, अशोक मंगला, भूपेन्द्र, मीनू चौहान, मनवीर तंवर, विजय यादव, कुलदीप जोशी, सोनू, सुमन, उमेश रावत, सागर नागर, दिनेश भाटी, जीत सिंह आदि सैकडों वकील मौजूद थे।



No comments :

Leave a Reply