HEADLINES


More

प्रोपर्टी डीलर्स एसोसिएशन ने दिव्यांग बच्चों के संग मनाई लोहड़ी

Posted by : pramod goyal on : Sunday 12 January 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
शहर की अग्रणी समाजसेवी संगठन चेतना वेलफेयर सोसायटी, सोहना रोड़, संजय कालोनी के प्रांगण में फरीदाबाद एस्टेट एजेन्टस एसोसिएशन ने दिव्यांग एवं स्ट्रीट चिल्ड्रन के संग  लोहड़ी पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। एसोसिएशन के प्रधान राजीव ओबराय ने चेतना वेलफेयर सोसायटी की दिव्यांग एवं स्ट्रीट चिल्ड्रन के समर्पित भाव एवं प्रयासों की भरपूर प्रसंशा करते हुए कहा कि गरीब एवं दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना समस्त समाज की जिम्मेदारी हैं। चेतना वेलफेयर सोसायटी के संयोजक समाजसेवी आरडी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि फरीदाबाद एस्टेट एजेन्टस एसोसिएशन एवं गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी, सेक्टर 55 का दिव्यांग व गरीब बच्चों के संग लोहड़ी उत्सव मनाने का अनुकर्णीय एवं सराहनीय कदम है।  इससे इन बच्चों का मनोबल बढ़ता है एवम प्रोत्साहन मिलता है। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने मनमोहक सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। संस्था की अध्यक्षा समाजसेविका रेखा शर्मा ने मंच संचालन करते हुए लोहड़ी पर्व का महत्व बताया एवं संस्था की गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एसोसिएशन के उपप्रधान श्री भारत बत्रा ने एसोसिएशन की ओर दिव्यांग बच्चों को यथासम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। महासचिव गुरमीत सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि उनकी ऐसोसिएशन ऐसे सामाजिक कार्यों में हमेशा प्रयासरत रहती है। इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया एवं लोहड़ी प्रज्वलित के साथ मुंगफली, रेवड़ी के पैक्ट बच्चों को भेंट किये गये। इस अवसर पर एसोसिएशन ने कुमार रीद्धम सांगवान जिसने 14 एशियन चैंपियनशिप 219 दोहा (कतार) में गोल्ड मैडल विजेता को सम्मानित किया गया। एसोसिएशन इस अवसर पर समाजसेवी आरडी शर्मा एवं समाजसेविका रेखा शर्मा को उनके उत्कृष्टि समाजसेवी कार्य हेतु सम्मानित किया। इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से सर्वश्री राजीव ओबराय, जनक गोयल, गुरमीत सिंह, भारत बत्रा, दशरत सिंह शेखावत, नीटू, संजय खट्टर, रोहताश चहल, संजय दुआ, उमेश कुडूं, सुमित रावत, तरूण सिंगला, नरेश वर्मा, मुकेश, रंजीत सिंह, नरेन्द्र धमीजा, उपस्थित रहें। एवं चेतना के डॉ. एसकुमार नागपाल, आरडी शर्मा, रेखा शर्मा, रितिक शर्मा, कैलाश चन्द, सुनीता एवं सभी शिक्षक गण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सम्मापन ऐसोसिएशन के प्रवक्ता उमेश कुडूं के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

No comments :

Leave a Reply