HEADLINES


More

लांयन क्ल्ब फरीदाबाद लेक सिटी ने किया रक्तदान व भंडारे का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 15 January 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद, 15 जनवरी। लांयन क्लब फरीदाबाद लेक सिटी डिस्ट्रिक 321ए-1 द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन एन.ए
च.-5 के.सी. रोड पर किया गया। शिविर में लोगों ने बढ़चढक़र हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ लांयन क्लब फरीदाबाद लेक सिटी डिस्ट्रिक 321ए-1 के प्रधान आर.के. जगगी व श्री एस.पी. गुप्ता ने किया। इस दौरान उन्होंने रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि संसार में रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है क्योंकि किसी व्यक्ति द्वारा दान किया गया रक्त, जरुरत पडऩे पर किसी दूसरे मनुष्य की जिंदगी को बचा सकता है इसलिए समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में गुडग़ांव सिटी के सौजन्य से आई बस में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर के समापन अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर लायन बी.एम. शर्मा, आर.के. चिलाना, टी.एस. बेदी, रवि गुप्ता, अमृत पाल सिंह, सुधीर शर्मा, अजीत रावत, राजीव धींगड़ा, एन. मान चौधरी, योगराज धींगड़ा, अनिल अरोड़ा, आर.के. गोयल, वी.के. अवस्थी, कर्नल सोबती आदि ने मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply