HEADLINES


More

ग्रीन फील्ड रेसीडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन निकाली पदयात्रा

Posted by : pramod goyal on : Monday 23 December 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद। ग्रीन फील्ड रेसीडेंट्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा देश के हित में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में रविवार की शाम को
जेएमडी मार्किट से एक समर्थन  पदयात्रा का आयोजन किया गया । जिसमे ग्रीन फील्ड कॉलोनी के   निवासियों ने उपस्थिति दर्ज करते हुए इसे देशहित बिल का समर्थन किया। इस पदयात्रा की उगवाई करते हुए ग्रीन फील्ड रेसीडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना   (बिन्दे) ने कहा कि  यह कानून किसी की नागरिकता को खत्म करने वाला नहीं है। जो राजनीतिक दल इस कानून से लोगों में भ्रम की स्थितियां फैला रहे हैं उनसे भोली भाली जनता को सचेत रहने की आवश्यकता है। लगातार कुछ पार्टियां देश की जनता को गुमराह  कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रहे हैं। जो लोग सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने  का काम कर रहे  है वो देश हित में कतई नहीं है। आज जो पदयात्रा निकली जा रही है वो सिर्फ और सिर्फ लोगो को जागरूक करने के लिये और समर्थन में साथ खड़े होने के लिये निकली जा रही है। वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने कहा कि मेरा खासकर युवाओं से आह्वान है कि जो राजनीतिक पार्टियां  इस बिल का बिना सोचे समझे विरोध कर रहे है या लोगो को बरगला रहे है। युवा वर्ग उनकी बातों में एकदम नया आएं । यह बिल लोगों को जुड़ने के लिये है ना कि तोड़ने के लिये। निकली गई पदयात्रा  गांधी पार्क होते हुए गेट नंबर 4और 5 से  भगतसिंह पार्क, फिर गुरुद्वारा मार्ग से अनंगपुर चौक पहुंचेगी।इस मौके पर लोगो ने हाथों में तिरंगा , स्लोगन और केसरिया झंडा हाथों में लिये दिखाई दिये।  फिर गुरुद्वारा मार्ग से अनंगपुर चौक पहुंचेगी। इस पदयात्रा में अतुल सरीन,सरदार शिवराज रावत, दिनेश मित्तल , ब्रिजमोहन, जोगिंदर,के गांगुली,इंद्रभान तोमर,आश्रम शर्मा,हरिशंकर,अनीश सूरी सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

No comments :

Leave a Reply