HEADLINES


More

टैक्स कलैक्शन कैम्पों में 1 करोड़ 43 लाख 60 हजार रूपये से अधिक कर राशि की वसूली

Posted by : pramod goyal on : Sunday 22 December 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, ।  फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल के निर्देश पर निगम के तीनों जोनों में आज आयोजित किये गये 9 टैक्स कलैक्शन कैम्पों में 1 करोड़ 43 लाख 60 हजार रूपये से अधिक कर राशि की वसूली की गई। एन.एच.-2 के0 पार्क
स्थित सामुदायिक केन्द्र में आयोजित किए गए कैम्प में 21.66 लाख रूपये, एन.एच.-5 मार्किट स्थित बारात घर के कैम्प में 18.73 लाख रूपये, डबुआ-पाली रोड़ स्थित परशुराम गार्डन के कैम्प में 26.02 लाख  रूपये, सेक्टर-9 स्थित सामुदायिक केन्द के कैम्प में 27.27 लाख रूपये, सूर्या नगर पार्ट-2 स्थित वार्ड कार्यालय में आयोजित किए गए कैम्प में    18.59 लाख रूपये, ऊंचा गांव स्थित शिव मंदिर कैम्प में 11.45 लाख रूपये, शिव कालोनी बल्लबगढ़ स्थित एम.बी.आर. एथैंस ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के परिसर कैम्प में 14.27 लाख रूपये  तथा संजय एन्क्लेव चाचा चैक वार्ड-6 में स्थित एस.एम. पब्लिक स्कूल के कैम्प मंें 2.83 लाख रूपये और सैनिक कालोनी सेक्टर-49 स्थित सामुदायिक केन्द्र के कैम्प में 2.75 लाख रूपये की कर वसूली की गई।     इन कैम्पों में 359 पानी व सीवर के अवैध कनैक्शनों को वैध किया गया।  एन.आई.टी. जोन तृतीय और बल्लभगढ़ जोन के द्वारा आयोजित किये गये कैम्पों में सम्पत्ति कर की 66 नई यूनिटों को जोड़ा गया।  निग्मायुक्त सोनल गोयल ने सेक्टर 9 स्थित सामुदायिक केन्द्र में आयोजित किये गये कैम्प का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए साप्ताहिक अवकाश के दिनों में इसी प्रकार के कैम्प निरंतरता में आयोजित करने के लिए कहा।  उन्होंने कैम्प में कर जमा करने आए करदाताओं की समस्याओं को सुना और कर संबधी समस्याआंें का मौके पर ही समाधान किया और अन्य समस्याओं का हल करने के निर्देश उपस्थिति अधिकारियों को दिए।  इस अवसर पर वासुदेव अरोड़ा, रणबीर चैधरी, सतबीर शर्मा, राजबीर चैहान व सेक्टर 9 रेजिडेन्टस वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अन्य गणमान्य नागरिकों ने निगमायुक्त और हरियाणा सरकार में चैयरमेन और भारतीय जनता पार्टी के नेता धनेश अधलक्खा का स्वागत किया।

No comments :

Leave a Reply