HEADLINES


More

बहुचर्चित मेहंदी व्यापारी अंकित मर्डर केस का हुआ खुलासा ऑडी Q7 लूटने की नियत से की गई थी हत्या

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 2 October 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। आखिरकार करीब 3 साल से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद फरीदाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है क्राइम ब्रांच ने बहुचर्चित मेहंदी कारोबारी अंकित मर्डर केस का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी शरद पांडे को गिरफ्तार कर लिया है हत्या
की वजह लूट सामने आई है आरोपी ऑडी Q7 गाड़ी को लूटने की नियत से आए थे और फिर छीना झपटी के दौरान मर्डर हो जाने के चलते सिर्फ गाड़ी की चाबी लेकर भाग निकले पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई इनोवा कार को भी बरामद कर लिया है हथियार और बचे हुए 3 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
 8 जून 2016 को हुई फरीदाबाद के मशहूर मेहंदी कारोबारी प्रेमचंद अमर के पुत्र अंकित की हत्या के मामले में करीब 3 साल से ज्यादा समय हो जाने के बाद खुलासा हुआ है फरीदाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस टीम की गिरफ्त में नजर आ रहा यह वही आरोपी है जिसने अंकित को गोली मारी थी, पूरी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद शरद पांडे को प्रोडक्शन रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ की जिसमें खुलासा हुआ कि उसने और उसके साथियों ने अंकित मर्डर केस को अंजाम दिया था एसीपी ने जानकारी दी थी 8 जून 2016 को जब अंकित अपनी ऑडी Q7 कार में अपने कार्यालय से घर पहुंचा तो वहां पहले से इंतजार कर रहे शरद पांडे और उसके साथियों ने ऑडी Q7 कार को छीनने की कोशिश की जिसमें गोली अंकित को जा लगी गोली लगने के बाद आरोपी ऑडी Q7 की चाबी लेकर फरार हो गए एसीपी ने जानकारी दी गई इसी दौरान इसी गिरोह ने दिल्ली के एक वकील की भी ऑडी Q7 छीनी थी जिसका सुराग लगा यह वारदात भी उसी गिरोह ने की है पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई इनोवा कार भी बरामद कर ली है मगर अभी हथियार बरामद करना बाकी है साथ ही अपराध में संलिप्त तीन अपराधियों को भी तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी ।।

No comments :

Leave a Reply